सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी बोल्डनेस और चुलबुले अंदाज के चलते फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. एक पर एक दो हिट के बाद सारा बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई हैं. वो तमाम इंटरव्यूज में नजर आ रही हैं और बेबाकी से अपनी राय भी रख रही हैं. हाल में उनके कुछ बयान चर्चा का विषय बने हैं.
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अपनी अपीरियंस से सभी को दिवाना बना दिया था. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि वो अपने भाई इब्राहिम अली खान को पैसों के लिए थप्पड़ भी मार सकती हैं. दरअसल, चैट शो फेमसली फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उनसे जब पूछा गया कि क्या वो 1 करोड़ रुपये के लिए अपने भाई को थप्पड मार सकती हैं? ये सवाल सुनकर पहले सारा जोर से हंसीं और फिर उन्होंने जवाब दिया, ' हां, मैं केवल 1 लाख रुपये के लिए भी उसे थप्पड़ मार सकती हूं.'
बता दें कि सारा, फेमसली फिल्मफेयर की गेस्ट बनने वाली हैं. शो के प्रोमो सामने आए हैं.
— Sara Ali Khan (@khaansara) January 20, 2019
Thank you so much rohit sir for all your warmth, advice, direction, compassion and lots more. pic.twitter.com/uE2YTop4vk
— Sara Ali Khan (@khaansara) January 19, 2019
An Apple a Day Keeps The Doctor Awayhttps://t.co/7irRbGdiXv pic.twitter.com/zMdBJR3UvR
— Sara Ali Khan (@khaansara) January 9, 2019
Promotions of #Simmba pic.twitter.com/sTGlTJuHq3
— Sara Ali Khan (@khaansara) December 30, 2018
शो में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है कि 'पू' (करीना कपूर) उनकी सौतेली मां हैं. तो इसके जवाब में उन्होंने बोला- ये बात एक बार और कहो. मैं करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हूं. लोग कहते हैं कि मैं चाहती थी कि वो मेरी लाइफ में आए और ऐसा ही हुआ.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की डेब्यू 'केदारनाथ' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद वो सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं. सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है.