scorecardresearch
 

क्या सूरमा को भी मिलेगा फायदा? बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही बायोपिक फिल्में

13 जुलाई को रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.

Advertisement
X
सूरमा का पोस्टर, रणबीर कपूर
सूरमा का पोस्टर, रणबीर कपूर

Advertisement

13 जुलाई को रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. सूरमा एक बायोपिक फिल्म है, जो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दो दिन में 8.25 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरे दिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म की कमाई का ग्राफ 57.81% बढ़ा है. अगर इसी तरीके से सूरमा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा होता है तो यकीनन ही फिल्म हिट साबित होगी.

सफलता की गारंटी है बायोपिक फिल्में!

सूरमा को लेकर लोगों में दो वजहों से एक्साइटमेंट बना हुआ है. एक तो दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग और दूसरा संदीप सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी. पिछले कई सालों से बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक फिल्मों का परचम लहरा रहा है. इस कड़ी में सूरमा को भी बायोपिक फिल्म होने का फायदा मिल सकता है. फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर लोगों का इंटरेस्ट बदल रहा है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में लोगों को थियेटर तक खींचकर लाने में कामयाब साबित हो रही है. तभी तो मेकर्स बायोपिक फिल्मों को सफलता की गारंटी मानने लगे हैं.

Advertisement

BO: सूरमा की कमाई में इजाफा, 2 दिन में कमाए इतने करोड़

1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सूरमा की शानदार कमाई

एक ओर जहां संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुई. 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के साथ संजू ने कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. हालांकि कमाई के मामले में सूरमा रणबीर स्टारर संजू के सामने खड़ी नहीं होती. लेकिन बिना किसी बड़ी स्टारकास्ट, एग्रेसिव प्रमोशन के सूरमा ने बेहतरीन कमाई की है. सबसे बड़ी बात ये है कि सूरमा को भारत में सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जबकि संजू और दूसरी बड़ी बायोपिक फिल्मों को 1500-4000 के करीब स्क्रीन्स तो मिली ही है. सूरमा का बजट लगभग 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पॉजिटिव रिव्यू के दम पर फिल्म अपना बजट तो निकाल ही लेगी.

#soorma [ week1 ] Fri: 3.20 cr Sat:5.05 cr Sun: 5.60 cr Total:13.85 cr #soorma #Taapseepannu #saquibsaleem #diljitdosanjh #karanjohar #shashantkaitan #sanju #ranbhirkapoor #rajkumarhirani #instadaily #likes4likes #likes4follows #mboc

A post shared by Movie Box Office Collection (@movie.boxofficecollection) on

एक नजर डालते हैं संजू के अलावा दूसरी सफल बायोपिक फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर...

Advertisement

दंगल

आमिर खान स्टारर दंगल की गिनती सबसे सफल बॉयोपिक फिल्मों में की जाती है. मूवी पहलवान महावीर सिंह फोगाट के स्ट्रगल की कहानी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ की शानदार कमाई की थी.

SOORMA REVIEW:संघर्ष को बखूबी दिखाती है फिल्म, दिलजीत की दमदार एक्टिंग

एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का लाइफटाइम कलेक्शन 133.04 करोड़ रहा. धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था.

भाग मिल्खा भाग

इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 108.93 करोड़ रहा. इसमें मिल्खा सिंह के रोल में फरहान अख्तर दिखे थे.

कभी मोटापे की वज‍ह से ट्रोल हुए थे फरदीन खान, अब दिखते हैं ऐसे

द डर्टी पिक्चर

विद्या बालन, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह स्टारर द डर्टी पिक्चर सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी है. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 82 करोड़ रहा था. 

Kya kahe khubsurati ke liye inke..shabd nahi!😻😻 #VidyaBalan #potd #bollywood #Indianbeauty #instafun #instadaily #indianinstagrammers #beautiful #gorgeous #bollywoodactor #bollywoodactress #actress #actor #TumhariSulu #Kahaani #banjatumerirani #dirtypicture #Paa #Ishqiya #😍 #😘

A post shared by Vidya Balan Fan (@vidyabalanfan) on

नीरजा

Advertisement

सोनम कपूर स्टारर फिल्म कराची हाईजैक के दौरान पैसेंजर को बचाने के वक्त अपनी जान गंवाने वाली सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की कहानी बयां करती है. मूवी ने 75 करोड़ का बिजनेस किया.

श्रीदेवी की वो फिल्म जिसे देख जाह्नवी ने मां को कहा 'बुरी', 3 दिन तक नहीं की थी बात

मैरी कॉम

बॉक्सर मैरी कॉम की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म ने 61 करोड़ कमाए थे. प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का रोल निभाया था.

पान सिंह तोमर

एथलीट पान सिंह तोमर का रोल इरफान खान ने निभाया था. 7 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 15 करोड़ रहा था.

Advertisement
Advertisement