कहा जाता है कि एक एक्टर के लुक्स पर उसके डायरेक्टर का अधिकार होता है. एक्टर को वैसा ही दिखना पड़ता है जैसा उसका डायरेक्टर चाहता है. कुछ ऐसा ही हो सकता है एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ वह अपने सिर के बालों को मुंडवा सकते हैं.
टाइगर इन दिनों अपनी फिल्म 'बागी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और रोल के लिए अलग-अलग लुक पर काम भी कर रहे हैं. डायरेक्टर साबिर खान ने टाइगर के अलग-अलग लुक्स पर विशेष ध्यान दिया है क्योंकि इस फिल्म में टाइगर एक 'बागी' यानी 'विद्रोही' का रोल निभाने वाले हैं. खबरे हैं कि सभी लुक्स में से एक क्लीन शेव हेड का भी लुक होने वाला है.
हालांकि फिल्म में टाइगर के लुक के बारे में अभी तक मेकर्स चुप्पी साधे हुए हैं. टाइगर अभी तक छोटे बालों में कभी नहीं दिखाई दिए हैं और अगर उन्होंने सिर को क्लीन शेव किया तो उनके इस लुक को देखना काफी दिलचस्प होगा.