'मैरी कॉम' फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि वे इसे ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम के गृहनगर मणिपुर में रिलीज कराने की हरसंभव कोशिश करेंगे. मणिपुर में कई वर्षो से हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक है. फिल्म, मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है. कुछ आतंकवादी संगठनों की धमकी की वजह से इसकी स्क्रीनिंग मणिपुर में नहीं हो पाई है.
वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे ने बताया, 'फिल्म, मैरी कॉम के गृहनगर मणिपुर की पृष्ठभूमि और जहां विश्व चैंपियन पली-बड़ी हुई उस जगह का परिवेश और संस्कृति लिए हुए है. हम क्षेत्र में फिल्म का प्रदर्शन सुनिश्चित कराने की हरसंभव कोशिश करेंगे.'
'मैरी कॉम' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पांच बार विश्व चैंपियन रहीं मैरी कॉम की मदद से बनाई गई है. प्रियंका ने मैरी के मुक्केबाजी के स्टाइल, शैली और खेल की बारीकियां सीखने के लिए उनके साथ काफी समय बिताया.
उमंग कुमार निर्देशित 'मैरी कॉम' दो अक्टूबर को रिलीज होनी है.