scorecardresearch
 

'क्या आप शाहरुख को जिगोलो कहेंगे?'

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से आइटम गर्ल्स को वेश्या का दर्जा दिए जाने की मांग पर बॉलीवुड झल्लाया हुआ है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस मुद्दे पर कश्मीरा शाह से बात की.

Advertisement
X
Kashmera Shah
Kashmera Shah

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से आइटम गर्ल्स को वेश्या का दर्जा दिए जाने की मांग पर बॉलीवुड झल्लाया हुआ है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस मुद्दे पर कश्मीरा शाह से बात की.

Advertisement

हिंदू महासभा के मामले पर कश्मीरा ने कहा कि बहुत सी लड़कियां जो वेश्यावृत्ति करती हैं, उनमें से ज्यादातर या तो जबरन इस पेशे में धकेली जाती हैं या फिर उन्हें परेशानियों की वजह से वेश्या बनने को मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हम लोग सम्माजनक परिवारों से हैं.

उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कैसे बोल सकता है कि आइटम गर्ल्स को वेश्या का दर्जा दिया जाना चाहिए. आइटम नंबर या यूं कहें कि डांस नंबर्स तो हमारे कल्चर का हिस्सा हैं. मेनका और उर्वशी क्या थीं? आजकल तो मेल एक्टर्स भी आइटम नंबर करते हैं. शाहरुख खान ने भी आइटम नंबर किए हैं तो उन्हें आप 'जिगोलो' कहेंगे?

Advertisement
Advertisement