अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से आइटम गर्ल्स को वेश्या का दर्जा दिए जाने की मांग पर बॉलीवुड झल्लाया हुआ है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस मुद्दे पर कश्मीरा शाह से बात की.
हिंदू महासभा के मामले पर कश्मीरा ने कहा कि बहुत सी लड़कियां जो वेश्यावृत्ति करती हैं, उनमें से ज्यादातर या तो जबरन इस पेशे में धकेली जाती हैं या फिर उन्हें परेशानियों की वजह से वेश्या बनने को मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हम लोग सम्माजनक परिवारों से हैं.
उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कैसे बोल सकता है कि आइटम गर्ल्स को वेश्या का दर्जा दिया जाना चाहिए. आइटम नंबर या यूं कहें कि डांस नंबर्स तो हमारे कल्चर का हिस्सा हैं. मेनका और उर्वशी क्या थीं? आजकल तो मेल एक्टर्स भी आइटम नंबर करते हैं. शाहरुख खान ने भी आइटम नंबर किए हैं तो उन्हें आप 'जिगोलो' कहेंगे?