सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा मूवी लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. लेकिन वे हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता पंडित सुखराम हिमाचल से कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. आयुष के पिता अनिल शर्मा भी राजनीति से जुड़े हैं. एक इंटरव्यू में आयुष से पॉलिटिक्स में आने पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं.
आयुष ने कहा, ''मुझे राजनीतिक रुप से पता है कि देश दुनिया में क्या चल रहा है. लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. मैं ऐसे प्रोफेशन में नहीं जाना चाहता हूं जहां आप लोगों के लिए काम करते हो. लेकिन पूरे दिल से उसे करने में असफल हो. इसलिए मैं इससे दूर ही अच्छा हूं. क्या पता मैं भविष्य में राजनीति में आना चाहूं लेकिन फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है.''
वे कहते हैं, ''मेरी पैदाइश राजनीति माहौल में हुई है. ये माहौल मुझे एक्साइट नहीं करता है क्योंकि मैं इसी दुनिया में पला बढ़ा हूं. मेरी पढ़ाई दिल्ली में हुई है. मेरे पिता हिमाचल में रहते थे. हम लोगों की कम ही मुलाकात होती थी. घर में डिनर टेबल पर भी राजनीति से जुड़ी बातें होती थी.''
बता दें कि लवरात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसे सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी. वे भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
ये मूवी अपने नाम के कारण विवादों में आ चुकी है. 'हिन्दू ही आगे' नाम के संगठन ने आगरा में फिल्म के पोस्टर जलाए थे और विरोध में नारेबाजी की थी. लवरात्रि के ट्रेलर को लोगों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.