scorecardresearch
 

काम पसंदीदा हो तो विन्सलेट को पारिश्रमिक नहीं चाहिए

कौन कहता है कि हॉलीवुड के सितारे मुफ्त में कोई काम नहीं करते. एकेडमी अवार्ड विजेता अदाकारा केट विन्सलेट आगामी ड्रामा ‘द सनशाइन बॉय’ में अपनी आवाज देंगी और वह भी कोई पारिश्रमिक लिए बिना.

Advertisement
X

कौन कहता है कि हॉलीवुड के सितारे मुफ्त में कोई काम नहीं करते. एकेडमी अवार्ड विजेता अदाकारा केट विन्सलेट आगामी ड्रामा ‘द सनशाइन बॉय’ में अपनी आवाज देंगी और वह भी कोई पारिश्रमिक लिए बिना.

Advertisement

डेली एक्सप्रेस ऑनलाइन की एक खबर में बताया गया है कि निर्देशक फ्रीड्रिक थोर फ्रीड्रिक्सन ने फिल्म के फुटेज भेजे. यह फिल्म, ऑटिज्म से पीड़ित एक बच्चे को बड़ा करने में उसकी मां के संघर्ष की कहानी है.

‘टाइटैनिक’ की कलाकार विन्सलेट ने अपनी नौ साल की बेटी मिया के साथ यह फिल्म देखी और रो पड़ीं. इसके बाद उन्होंने निर्देशक को फोन कर कहा कि वह यह काम कोई पारिश्रमिक लिए बिना करेंगी.

Advertisement
Advertisement