चार दशकों से अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कभी-कभी उन दिल करता है कि वह दीन-दुनिया से दूर कहीं एकांत में चले जाएं.
72 साल के अमिताभ ने हर रविवार सुबह अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों से होने वाली मुलाकात के बाद अपनी व्यस्तता भरी दिनचर्या को लेकर अपनी भावनाएं ब्लॉग पर बयां की.
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'लोगों और शुभचिंतकों की भीड़ तथा शोर कुछ अधिक है. अब बाहर जाने और उनसे मुलाकात करने में एक डर है. न जाने वे क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे और कैसा बर्ताव करेंगे..करने और सोचने के लिए बहुत कुछ है. कभी-कभी इच्छा होती है कि काश! मैं इन सब चीजों से दूर जा सकूं और एकांत में रह सकूं.'
इस साल अमिताभ की 'वजीर' रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर हैं.
इनपुट :IANS