scorecardresearch
 

इस डर की वजह से अमिताभ चाहते हैं दीन दुनिया से दूर जाना

चार दशकों से अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कभी-कभी उन दिल करता है कि वह दीन-दुनिया से दूर कहीं एकांत में चले जाएं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

चार दशकों से अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कभी-कभी उन दिल करता है कि वह दीन-दुनिया से दूर कहीं एकांत में चले जाएं.

Advertisement

72 साल के अमिताभ ने हर रविवार सुबह अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों से होने वाली मुलाकात के बाद अपनी व्यस्तता भरी दिनचर्या को लेकर अपनी भावनाएं ब्लॉग पर बयां की.

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'लोगों और शुभचिंतकों की भीड़ तथा शोर कुछ अधिक है. अब बाहर जाने और उनसे मुलाकात करने में एक डर है. न जाने वे क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे और कैसा बर्ताव करेंगे..करने और सोचने के लिए बहुत कुछ है. कभी-कभी इच्छा होती है कि काश! मैं इन सब चीजों से दूर जा सकूं और एकांत में रह सकूं.'

इस साल अमिताभ की 'वजीर' रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर हैं.

इनपुट :IANS

Advertisement
Advertisement