scorecardresearch
 

रैपिड फायर राउंड: अंबानी ने दिए करण जौहर के सवालों के स्मार्ट जवाब, देखें वीडियो

मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी बेटी की शादी की पार्टी में जब तक है जान के गाने पर डांस किया. करण जौहर ने उन्हें मुकेश जैक्सन अंबानी का टाइटल दिया.

Advertisement
X
मनीष मल्होत्रा के साथ मुकेश और नीता अंबानी
मनीष मल्होत्रा के साथ मुकेश और नीता अंबानी

Advertisement

मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा की शादी का जश्न उदयपुर में मनाया जा रहा है. उदयपुर के ओबेरॉय उदयविलास और लेक पैलेस में यह आयोजन हो रहा है. रविवार को संगीत सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें मुकेश और नीता अंबानी ने डांस परफॉर्म किया. दोनों फिल्म 'जब तक है जान' के गाने पर डांस करते दिखे.

इस दौरान करण जौहर ने मुकेश अंबानी के साथ क्विज कॉन्टेस्ट भी खेला. रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने अंबानी से पूछा- यदि वे एक दिन नीता अंबानी के रूप में सुबह जागें तो कौन सा काम करेंगे? मुकेश अंबानी ने जवाब में कहा- वे उन सब फूड से बैन हटा देंगे, जो नीता ने उन पर लगा रखे हैं.

ईशा का संगीत: शाहरुख खान के गानों पर अंबानी पर‍िवार ने किया डांस

Advertisement

अगले सवाल में करण ने पूछा कि इस साल उनके हिसाब से चुनाव कौन जीतेगा? अंबानी ने काफी स्मार्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा- कोई पॉलिटिकल पार्टी. इसके बाद करण ने पूछा कि उनके होने वाले दामाद आनंद पीरामल का सीक्रेट क्या है? अंबानी ने कहा कि आनंद और वे दोनों ही फूड लवर हैं.

View this post on Instagram

Lovely answer by #MukeshAmbani when asked about secret of #AnandPiramal by #karanjohar #Udaipur #udaipurblogz #ambani #ambaniwedding #wedding #bollywood #udaipur #rajasthan #jaipur #jhodpur #ambani #ishaambani Video via @kirtirajdadohojo

A post shared by UNSEEN UDAIPUR !! (@udaipurblogz) on

View this post on Instagram

Anant-Nita-Akash performing on MainStage with suddenly Dad & Isha joining them in. . . #ishaambani #Wedding #UdaipurWedding #WeddingDestination #Udaipur #Bollywood #Celebrities #ambani #ambaniwedding #ambanihouse #ambanifamily #ambanibash #ishambani #anandpiramal #mukeshambani #nitaambani #aakashambani #shlokamehta #Rajasthan #India #Mumbai #

A post shared by Udaipur City (@udaipurise) on

इस संगीत पार्टी को करण ने प्लान किया था. मुकेश और नीता अंबानी का डांस देखकर करण ने उन्हें मुकेश जैक्सन अंबानी का खिताब दे दिया. बता दें कि अंबानी परिवार के इस आयोजन में देश-विदेश के मेहमान पहुंच रहे हैं. नेता से लेकर अभिनेता और स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बिजनेसमैन तक सभी अंबानी की खुशियों में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान इंटरनेशनल सिंगर और परफॉर्मर बियोंस अपनी खास प्रस्तुति देंगी.

ईशा अंबानी की शादी में बियोंस की परफॉर्मेंस, इतने करोड़ लेती हैं फीस

Advertisement

बियोंस रविवार को उदयपुर एयरपोर्ट पर नजर आईं. वे काफी स्टाइलिश और परफॉर्मेंस के लिए रेडी द‍िखीं. बियोंस की फीस की बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले न्यू ईयर इवनिंग में परफॉर्म के 20 लाख डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपए लिए थे. बताया जाता है कि बियोंस की कम से कम फीस 10 लाख डॉलर होती है.

Advertisement
Advertisement