scorecardresearch
 

गायक अभिजीत पर एक महिला ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का केस

अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य फिर से विवादों में हैं. उन पर वर्सोवा स्थित गाला लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में आई एक 34 वर्षीय महिला ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
गायक अभिजीत भट्टाचार्य
गायक अभिजीत भट्टाचार्य

अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य फिर से विवादों में हैं. उन पर वर्सोवा स्थित गाला लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में आई एक 34 वर्षीय महिला ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

ओशि‍वारा पुलिस की माने तो शिकायतकर्ता महिला, गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल पहुंची थी. भीड़ होने कारण महिला अपनी सीट छोड़कर खड़े रहकर शो देखने लगी. उसी समय उसके पास खड़े 45 वर्षीय अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया.

वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स से उसे पंडाल के बाहर जाने को कहा. शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिजीत वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में ले गए और परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला ने अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि इस बारे में पुलिस कोई भी बयान देने से बच रही है.

जानकारी के मुताबिक ओशिवारा पुलिस ने गायक अभिजीत और उसकी बहन खिलाफ IPC की धारा 354 A और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है. सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में चश्मदीद का स्टेटमेंट भी रेकॉर्ड कर सकती है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement