scorecardresearch
 

सैक्रिफाइस स्त्री को ही करना पड़ता है: श्रीदेवी

एक दिन बॉलीवुड को अलविदा कहकर श्रीदेवी अचानक रुपहले पर्दे से गायब हो गईं. दीवाने इंतजार ही करते रह गए. इंतजार भी कोई एक-दो बरस का नहीं, बल्कि पूरे 15 सालों का. इंतजार भारी था, इसलिए वापसी की उमंग भी हल्की नहीं है.

Advertisement
X

1996 जब श्रीदेवी की उनसे उम्र में नौ साल बड़े और पहले से शादीशुदा फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ विवाह की खबरें आईं तो श्रीदेवी के दीवानों को सदमा-सा लगा. वह तब अपने कॅरियर के शिखर पर और चाहने वालों के दिलों पर राज करती थीं. चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी के पास बला की खूबसूरती से लेकर शानदार फिल्मों की फेहरिस्त तक सबकुछ था. चार फिल्मफेयर अवॉर्ड उनकी झोली में थे और बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में उनका नाम शुमार था. लेकिन एक दिन इन सबको अलविदा कहकर श्रीदेवी अचानक रुपहले पर्दे से गायब हो गईं. दीवाने इंतजार ही करते रह गए. इंतजार भी कोई एक-दो बरस का नहीं, बल्कि पूरे 15 सालों का. इंतजार भारी था, इसलिए वापसी की उमंग भी हल्की नहीं है. गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं श्रीदेवी ने इंडिया टुडे की फीचर एडीटर मनीषा पांडेय से बातचीत में कुछ अंतरंग बातें, सपने और उम्मीदें साझा कीं. कहां रहीं वे इतने साल, क्या किया, कैसे जिया. उनसे बातचीत के अंश:Sridevi

Advertisement

एक आजाद और आत्मनिर्भर जिंदगी को बाय-बाय कहकर, 90 के दशक की सुपरस्टार अचानक हाउस-वाइफ बन गई. इस नए रोल के साथ मेल बिठाना कितना आसान था और कितना मुश्किल?
दोनों. आसान था क्योंकि मैं हमेशा शादी करके घर बसाना चाहती थी और मुश्किल था क्योंकि पत्नी और मां की भूमिका निभाना कोई आसान काम नहीं है. जब मैं अपने करियर के शिखर पर थी तो मुझे घर की कोई परवाह नहीं होती थी. मुझे यह तक नहीं मालूम होता था कि घर पर खाना कौन बनाता है. मैं कभी किचन में घुसी ही नहीं थी. लेकिन शादी के बाद घर और किचन के आसपास ही जिंदगी सिमटकर रह गई.

पंद्रह साल आप कहां गायब रहीं?
अपनी बेटियों को पाल रही थी. उनके साथ कब दिन होता था और कब रात, पता ही नहीं चलता. दोनों बच्चों को बड़ा करने में वक्त जैसे उड़ गया. लेकिन शायद यह एक औरत के लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास भी है. आप कितने भी थके हों, बच्चों के लिए खड़े रहना पड़ता है. बेटियों के जन्म के बाद से ऐसा हुआ है कि अलार्म बजे-न-बजे, 5.00 बजे मेरी आंख अपने आप खुल जाती है. स्कूल जाते समय बाय-बाय करती बेटियों की निगाहें कार के मोड़ पर पहुंचने तक मुझ पर टिकी रहती हैं. ये एहसास है एक मां का कि वह मुझ पर निर्भर हैं और चाहे जो हो, मुझे उनके लिए खड़े रहना है.

Advertisement

हाउस वाइफ होना करियर वुमेन होने से ज्यादा अच्छा है?
मैं एक कंजरवेटिव फैमिली में पली-बढ़ी हूं. मुझे तो लगता है कि बिना शादी और बच्चों के एक स्त्री की जिंदगी संपूर्ण नहीं होती. 

आपकी बड़ी बेटी जाह्नवी की फिल्मों में आने की खबरें हैं? वह तो शादी की बजाय करियर को चुनना चाहती है.
ये सारी बातें अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं. मैं चाहती हूं कि अभी वह सारा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगाए. बोनी भी इस मामले में बहुत कंजरवेटिव हैं. हम दोनों यही चाहते हैं कि पढ़ाई पूरी करके हमारी बेटियां शादी करके घर बसा लें.

आप खुद एक करियर वुमन होकर बेटियों से ऐसी उम्मीद कर रही हैं?
मैं निजी सोच और निर्णय का सम्मान करती हूं. अगर मेरी बेटियां भी अंतत: ऐसा कोई निर्णय लेती हैं तो मुझे उनका साथ देना होगा, लेकिन जहां तक मेरे का चाहने सवाल है, मैं यही चाहती हूं कि वह किसी अच्छे लड़के से शादी कर लें.

अचानक 15 साल बाद फिल्मों में वापसी का फैसला क्यों किया?
मैंने सोच-समझकर कोई फैसला नहीं किया. गौरी की स्क्रिप्ट मेरे दिल को छू गई. शशि का किरदार बहुत रीयल लगा. वापसी के लिए इससे बेहतर कोई और फिल्म नहीं हो सकती थी.

फिल्म में शशि का एक संवाद है, ''मर्द खाना बनाएं तो कला है और औरत बनाए तो उसका फर्ज.”  निजी जिंदगी में इस संवाद से कितना इत्तेफाक रखती हैं? शशि और श्रीदेवी में कोई समानता?
नहीं, बोनी बहुत समझदार और अंडरस्टैंडिंग हैं, लेकिन परिवार को चलाने के लिए सैक्रिफाइस तो स्त्री को करना ही पड़ता है. वह कभी बीमार नहीं पड़ सकती. पति-बच्चे, सब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए स्त्री पर ही निर्भर होते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए उसे चौबीसों घंटे एक पैर पर खड़े रहना पड़ता है. हालांकि इसका भी अपना सुख है.

Advertisement

आप खाना बनाती हैं?
हां. अकसर बच्चों की पसंद का खाना बनाना ही पड़ता है.

आपके और बोनी के बीच तकरार की वजह क्या होती है?
शॉपिंग के प्रति मेरी दीवानगी. वह मेरी शॉपिंग से बहुत चिढ़ते हैं. कई बार साथ देते हैं, लेकिन अकसर अपनी आंटी को फोन करके उनसे अपना दुखड़ा रोते हैं. कहते हैं, तुम्हें डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है.

क्या शॉपिंग करती हैं आप?
कुछ भी. डे्रस, शूज, कॉस्मैटिक्स, घर के सामान, बच्चों की चीजें. 

पॉलिटिक्स में रुचि है?
बिलकुल नहीं.

गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ गए हैं. आपको पता है?
(मुस्कुराते हुए). मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं. इस तरह की बातों में इंटरेस्ट नहीं है. 

आप पारंपरिक हैं, लेकिन अब बॉलीवुड के भीतर और बाहर आधुनिक लड़कियां शादी और मदरहुड को नकार रही हैं?
पता नहीं, मैं ऐसी लड़कियों को नहीं जानती.

जिंदगी में प्यार-सेक्स कितना जरूरी है?

प्यार के बिना जिंदगी तो जिंदगी ही नहीं है. 

कोई अधूरी ख्वाहिश, कोई सपना?
जिंदगी ने मुझे इतना दिया है कि अधूरेपन का सवाल ही पैदा नहीं होता है. मेरी सारी ख्वाहिशें और सारे सपने पूरे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement