scorecardresearch
 

करण ओबरॉय पर रेप का इल्जाम लगाने वाली महिला पर हुआ हमला, मामला दर्ज

शिकायत में कहा गया है कि एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार व्यक्ति ने महिला के हाथ पर एक नुकीले हथियार से हमला किया.

Advertisement
X
करण ओबरॉय सोर्स इंस्टाग्राम
करण ओबरॉय सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

एक्टर करण ओबरॉय पर रेप के आरोप की शिकायत लिखवाने वाली महिला पर कथित रूप से हमला हुआ है. शनिवार को जब ये महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी तो उन्हें धमकाया गया और उन पर अटैक भी किया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.

इस शिकायत में कहा गया है कि एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार व्यक्ति ने महिला के हाथ पर एक नुकीले हथियार से हमला किया. उसके पास एक बोतल में लिक्विड भी था और वो उसे महिला पर फेंकने की धमकी दे रहा था. माना जा रहा है कि बोतल में एसिड था. इसके बाद इस व्यक्ति ने जमीन पर एक पेपर फेंक दिया और महिला को उसे पढ़ने के लिए कहने लगा. महिला चूंकि बुरी तरह डरी हुई थी तो उसने चिल्लाना शुरू किया और दो महिलाएं उसकी मदद को पहुंची. ये देखकर व्यक्ति वहां से भाग गया. इसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची.

Advertisement

View this post on Instagram

If you wana exude power , use it to empower people with opportunities! Help someone , it will save you , from yourself ! #romancinglife photo credit @pranjal_kjain

A post shared by Karan Oberoi (@karanoberoiofficial) on

सोशल एक्टिविस्ट शादाब पटेल ने इस मामले में कहा कि ओबरॉय रेप केस मामले में जेल में बंद है. अगर रेप विक्टिमों को इसी तरह दिन दहाड़े डराया धमकाया जाएगा तो ऐसी स्थिति में कौन सी महिला पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाएगी? उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही है.

गौरतलब है कि करण ओबरॉय के गिरफ्तार होने के बाद बॉलीवुड से उनके दोस्त सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि करण और वो महिला एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. इन कलाकारों ने मीटू मूवमेंट के बारे में भी बात की लेकिन साथ ही ये भी कहा था कि कुछ मामलों में लोगों को फंसाया भी जाता है.

Advertisement
Advertisement