'बाहुबली' फिल्म आपने जरूर देखी होगी. और क्या इस बात पर गौर किया कि इसमें दिखाए जाने वाले महिला किरदार भी बेहद सशक्त थे.
ताकत और सूझबूझ के मामले में ये किरदार कहीं से बाहुबली और भल्लाल देव से कम नहीं लगते. ये हैं- शिवगामी जिसे
राम्या ने निभाया, देवसेना जिसे अनुष्का शेट्टी ने निभाया और अवंतिका जिसे तमन्ना भाटिया ने पर्दे पर जीवित किया. इन्हीं
महिलाओं के साथ अब 'बाहुबली' की यूनिट की ओर से महिला दिवस की शुभाकामनाएं दी गई हैं.
देखें ट्वीट -
To all the women out there, Happy Women's Day! Thank you for being YOU! #Womensday pic.twitter.com/GnKddnRFvF
— Baahubali (@BaahubaliMovie) March 8, 2017
चल रही है ट्रेलर के भव्य आयोजन की तैयारी
'बाहुबली- द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई में एक ग्रैंड आयोजन की योजना बनाई
है. खबरों के अनुसार, यह आयोजन 15 मार्च को आयोजित होगा जिसमें निर्देशक राजामौली सहित 'बाहुबली' के तमाम एक्टर्स -
प्रभास, तमन्ना, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती शामिल होंगे.
'बाहुबली2' का इनके लिए होगा खास शो...
हालांकि निर्माताओं ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का ट्रेलर निश्चित रूप से मार्च के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा.