scorecardresearch
 

महिला दिवस पर सिद्धार्थ शुक्ला का स्पेशल पोस्ट, इन दो महिलाओं को बताया खास

13 साल पहले पिता की मौत के बाद सिद्धार्थ ने अपनी मां को बेस्ट फ्रेंड माना था. सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि बिग बॉस 13 के दौरान मां से अलग रहना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्क‍िल काम था.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां और बहन के साथ
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां और बहन के साथ

Advertisement

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला शो में काफी एग्रेसिव दिखाई दिए थे. उन्हें कई बार कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई-झगड़ा करते और एग्रेसिव एटीट्यूड अपनाते देखा गया है. लेकिन इन सब से परे सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां और बहन के लिए एक नरमदिल इंसान हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिद्धार्थ ने भी अपनी मां और बहन के लिए स्पेशल पोस्ट किया है.

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और बहन के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा- 'मैंने हमेशा से औरत और पुरुष के बीच समानता में विश्वास रखा है. और ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती है. बल्क‍ि औरत में धैर्य और मल्टीटास्क‍िंग एबिलिटी कमाल की होती है. मेरी जिंदगी की दो सबसे खास महिलाओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं- मेरी मां और मेरी बहन...हैप्पी वुमन्स डे. (नीतू जो फोटो में मिसिंग है तुम्हें भी शुभकामनाएं). और उन सभी महिलाओं को जो ये मानती हैं...तो आप सब दुनिया के सबसे ताकतवर चीज के बराबर हैं.'

Advertisement

हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो

View this post on Instagram

I have always believed in the concept of equality between men and women. And there’s nothing a woman can’t do which a man can in this day and age. In fact more endurance and yes their multitasking abilities are truly phenomenal. Wishing the most special women in my life - my mother and my sister a very Happy Women's Day (Neetu too whose missing in the photo). And to all you women out there, if you truly believe it..then you all are amazingly equivalent to the strongest strength in the world! . #happywomensday #womensday #loveofmylife

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

शहनाज की बेइज्जती करना पड़ा महंगा, इसलिए शो से बाहर हुए मयंक?

पिता की मौत के बाद मां से हुई गहरी दोस्ती

13 साल पहले पिता की मौत के बाद सिद्धार्थ ने अपनी मां को अपना बेस्ट फ्रेंड माना था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. वे हर मुश्क‍िल में भी डटी रहीं. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी मां की वजह से वे अपना काम सही से करते हैं. वे हमेशा उनका मार्गदर्शन करती आई हैं. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि बिग बॉस 13 के दौरान उनसे अलग रहना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्क‍िल काम था.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा से अपनी मां के काफी नजदीक रहे हैं. बहनों के साथ भी सिद्धार्थ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं. बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले के वक्त भी सिद्धार्थ की मां उनके साथ मौजूद थीं. ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ ने मां के साथ फोटो भी साझा किए थे.

Advertisement
Advertisement