scorecardresearch
 

#WomensDay: शाहरुख की अबराम को सलाह- लड़की को फॉलो करो

शाहरुख खान हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने के समर्थक रहे हैं और #womensday पर उन्होंने अबराम के साथ ये खास मेसेज दिया है-

Advertisement
X
Shahrukh Khan on twitter
Shahrukh Khan on twitter

Advertisement

शाहरुख खान ने वुमन पावर को हमेशा सैल्यूट किया है. और विमेन्स डे के मौके पर किंग खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के जरिए एक स्पेशल मेसेज ट्विटर पर पोस्ट किया.

शाहरुख ने अबराम के साथ एक बच्ची की पिक्चर पोस्ट की है, जो उसका हाथ पकड़ कर चल रही है. शाहरुख ने लिखा- महिलाओं को फॉलो करो.

देखें ट्वीट-

काश इन फिल्मों में शाहरुख खान होते...

वैसे बॉलीवुड के और भी सेलेब्रिटीज से अपने-अपने तरीके से Women's Day विश किया है. पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है कि उनको अल्कोहल छोड़ आज 75 दिन हो चुके हैं-

सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट में लिखा है कि वह जिस भी मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी मां-बहनों का हाथ है.

Advertisement

वहीं अजय देवगन ने कहा कि इस दिन को मनाने की जरूरत ही क्या है -

बद्री की दुल्हनिया यानी आलिया ने भी ट्व‍िटर पर अपनी फैन्स को इस खास दिन की बधाई दी है.

रणविजय सिंह ने इस वीडियो के साथ विमेन्स डे विश किया है -

दीया मिर्जा ने महिलाओं और पुरुषों की बराबरी क मुद्दा उठाते हुए यह ट्वीट किया-

 

Advertisement
Advertisement