शाहरुख खान ने वुमन पावर को हमेशा सैल्यूट किया है. और विमेन्स डे के मौके पर किंग खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के जरिए एक स्पेशल मेसेज ट्विटर पर पोस्ट किया.
शाहरुख ने अबराम के साथ एक बच्ची की पिक्चर पोस्ट की है, जो उसका हाथ पकड़ कर चल रही है. शाहरुख ने
लिखा- महिलाओं को फॉलो करो.
देखें ट्वीट-
Hold her hand so that she can lead you. Happy Women’s Day pic.twitter.com/U2wogCQiQ1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 8, 2017
काश इन फिल्मों में शाहरुख खान होते...
वैसे बॉलीवुड के और भी सेलेब्रिटीज से अपने-अपने तरीके से Women's Day विश किया है. पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है कि उनको अल्कोहल छोड़ आज 75 दिन हो चुके हैं-
#Day75 #NoAlcohol Happy women's day to me I guess for there is no better way to celebrate this day than to empower oneself!
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) March 8, 2017
सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट में लिखा है कि वह जिस भी मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी मां-बहनों का हाथ है.
Everything in me I could be proud of ,I've learned it from my mother and sisters.
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) March 8, 2017
You are what I aspire to be.#WomensDay
वहीं अजय देवगन ने कहा कि इस दिन को मनाने की जरूरत ही क्या है -
Let's celebrate everyday as #womensday, so we never need only one day!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 8, 2017
बद्री की दुल्हनिया यानी आलिया ने भी ट्विटर पर अपनी फैन्स को इस खास दिन की बधाई दी है.
Launching the #WomensDay emoticon & summing it up with my fav quote, Let her sleep for when she wakes, she will move mountains. G'night 🤗💯
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 7, 2017
रणविजय सिंह ने इस वीडियो के साथ विमेन्स डे विश किया है -
Happy women's day to all you amazing women out there!! Love you loads! This world is nothing without you. #WomensDay pic.twitter.com/zKl3GdLdhI
— Rannvijay singha (@RannvijaySingha) March 8, 2017
दीया मिर्जा ने महिलाओं और पुरुषों की बराबरी क मुद्दा उठाते हुए यह ट्वीट किया-
This #Womensday I celebrate all those men and women that stand for equality; who empower women to discover their potential and independence.
— Dia Mirza (@deespeak) March 8, 2017