ऋषि कपूर, अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार्स ने सोशल साइट के जरिए भारत की जीत का जश्न मनाया.
भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर गुरुवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'यो! भारत की लगातार
सातवीं जीत.
YO! India 7th
straight win. Way to go team India!!!!
— rishi kapoor (@chintskap) March 19, 2015
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. कमाल का कैच था और कमाल का मैच था. भारतीय टीम को लगातार सातवीं जीत की बधाई'.
Team India bowl their way into the semi-finals! What a catch and what a match! Congrats on the 7th consecutive win! #INDvsBAN
— Akshay Kumar
(@akshaykumar) March 19,
2015
अनुपम खेर ने लिखा, 'जीत जाएंगे हम तू अगर संग है.. भारतीय टीम को एक और शानदार जीत की बधाई. जय हो.'
Jeet Jayenge Hum Tu Agar Sung Hai.... Congratulations Team India for
another brilliant VICTORY. Jai Ho.:) pic.twitter.com/WCDLMm0fbt
— Anupam Kher (@AnupamPkher) March 19, 2015
हम भारतीय
क्वार्टर फाइनल
हार ही नहीं
सकते...
क्योकि
हमें जहाँ
"क्वाटर"
मिल जाए ..
फाइनल करके ही आते है ...
#viasms Had to tweet this.:)
— Anupam Kher
(@AnupamPkher) March 19,
2015
बमन ईरानी ने ट्वीट किया, 'वे एक टीम की तरह दिखाई दिए. भारतीय टीम हमें खुशी देने के लिए धन्यवाद'.
They looked like ONE today! Thank you Team India for giving us so much
joy! #INDvsBAN
— Boman Irani
(@bomanirani) March 19,
2015
इमरान हाशमी ने लिखा, 'भारतीय टीम 109 रनों से जीत गई..कमाल की जीत रही..'
#TeamIndia wins by 109 runs.. What
a win... #INDvsBAN #CWC15 pic.twitter.com/Vv9qWNtf1g
— Mr. X (@emraanhashmi) March 19, 2015
अर्जुन रामपाल ने कहा, 'शानदार भारतीय टीम. चैंम्पियन टीम ने एक और हरफनमौला प्रदर्शन किया. साल के सबसे बड़े जश्न में अब सिर्फ दो मैच रह गए हैं.'
Superbbbb India an all round performance by the champions. Just two more games for the biggest party of the year. #wewontgiveitback
— arjun rampal
(@rampalarjun) March 19,
2015
महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में धोनी का किरदार अदा करने जा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने भी इंडियन टीम को इस जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया.
This is what happens when talent and hardwork meet Belief..and what a way to do it..! Congratulations Team India.!!#INDvsBAN #TeamSuper
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 19, 2015
इनपुट: IANS