scorecardresearch
 

किस बात के लिए CWC में भारत की जीत चाहते हैं पाकिस्तानी? ऋषि कपूर का ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. ऋषि कपूर भले ही लंबे समय से बाहर हों लेकिन भारत को सपोर्ट करना और फैंस को अपने देश से प्यार करने की प्रेरणा देना नहीं भूलते. ऋषि कपूर विदेश में बैठे अपने भारत की क्रिकेट टीम का भी जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और नीतू कपूर
ऋषि कपूर और नीतू कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. ऋषि पिछले साल कैंसर के इलाज के लिए पत्नी नीतू कपूर संग न्यूयॉर्क गए थे और तब से वहीं हैं. इस दौरान उनसे मिलने के लिए उनके बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर संग उनके परिवार के अन्य लोग आते-जाते रहे हैं. ऋषि कपूर के परिवार के अलावा इंडस्ट्री के उनके दोस्त और साथी कलाकार जैसे अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, करण जौहर संग और भी लोग उनका हालचाल जानने विदेश पहुंचे हैं.

ऋषि कपूर भले ही लंबे समय से बाहर हों लेकिन भारत को सपोर्ट करना और फैंस को अपने देश से प्यार करने की प्रेरणा देना नहीं भूलने. भारत में हुए लोकसभा चुनाव 2019 के समय उन्होंने बताया था कि उन्हें इसका हिस्सा ना बनने पर कितना दुख हो रहा है. इतना ही नहीं ऋषि कपूर विदेश में बैठे अपने देश की क्रिकेट टीम का भी जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

आज वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम इंग्लैंड मैच है, जिसके लिए भारतीय फैंस के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस, बांग्लादेशी फैंस और यहां तक कि श्रीलंकाई फैंस भी उत्साहित हैं. ऐसे में ऋषि कपूर भी इन फैंस का उत्साह बराबर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, 'संडे भारत और इंग्लैंड में होने वाला ICC गेम एकदम अलग होगा. 1.2 बिलियन भारतीय, 200 मिलियन पाकिस्तानी, 150 मिलियन बांग्लादेशी और 25 मिलियन श्रीलंकाई फैंस भारत की विजय की प्रार्थना कर रहे होंगे. अगर भारत हारा तो ये सब भी टूर्नामेंट हार जायेंगे. जय हिन्द!'

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऋषि कपूर भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट में आए हैं. वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत से ही ऋषि, विराट कोहली संग पूरी क्रिकेट टीम का हौसला ट्वीट कर बढ़ा रहे हैं. भारत की हर विजय पर ऋषि खुशी जताते हुए टीम को बधाईयां देते हैं और कहते हैं कि अब वर्ल्ड कप हमारे हाथ आने ही वाला है.

ऋषि कपूर की घर वापसी की बात करें तो खबर है कि वे अगस्त के अंत तक भारत वापस आ सकते हैं. ऋषि ने अपना जन्मदिन भारत में मनाने का फैसला किया है. इसके अलावा वे इस साल के अंत तक अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement