scorecardresearch
 

World Environment Day: सलमान खान संग यूलिया ने लगाई सड़क पर झाड़ू,वीडियो वायरल

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं. सड़क पर पड़े पत्ते और कचरे को सलमान खान खुद उठा रहे हैं और साफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और यूलिया
सलमान खान और यूलिया

Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर हर कोई इस प्रकृति को बचाने की कवायत कर रहा है. हर कोई इस पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण ले रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रण को वास्तविकता में तब्दील करने की कोशिश की है. ऐसे ही कलाकार हैं सलमान खान जिन्होंने इस दिन को लंबी पोस्ट के जरिए नहीं, बल्कि खुद सड़क पर सफाई कर सार्थक बनाया है.

सलमान ने लगाई झाड़ू

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं. सड़क पर पड़े पत्ते और कचरे को सलमान खान खुद उठा रहे हैं और साफ कर रहे हैं. एक्टर के साथ यूलिया वंतूर भी सड़क पर सफाई अभियान चला रही हैं. दोनों सलमान और यूलिया ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है. दोनों ही कलाकारों ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

#SwachhBharat #WorldEnvironmentDay Music Credits: Mark Mothersbaugh

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूलिया लिखती हैं- सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं. हम ने तो अपना योगदान दे दिया है. सलमान और यूलिया की ये पहल हर किसी का दिल जीत रही है और हर कोई दोनों की तारीफ करता नहीं थक रहा है. वैसे यूलिया वंतूर ने तो इस खास दिन को एक पौधा भी लगाया है. उन्होंने उस पोस्ट को शेयर करते हुए सभी से प्रकृति को सुरक्षित रखने की अपील की है.

View this post on Instagram

#Repost @anushkasharma . Thank you so much @anushkasharma for being the #ClimateWarrior that you are ! All living beings are equal, beautiful and we should all co-exist with love and respect. 🌸💞 ‬ ‪Sending you lots of love and gratitude 🙏🏻 • This World Environment Day, my #OneWishForTheEarth would be that all of us should treat all the plant and animals species with kindness and equality! Let's all aim to be #ClimateWarriors. @bhumipednekar way to go 💫

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

FIR फेम कविता कौशिक का योग देख फैंस के उड़े होश, देखें तस्वीर

Advertisement

एवेंजर्स एंडगेम में लगा बॉलीवुड का तड़का, अर्जुन ने शेयर किया फनी वीडियो

बॉलीवुड का संदेश

वैसे पूरे बॉलीवुड ने भी इस दिन को एक खास संदेश के जरिए यादगार बना दिया है. भूमि पेडनेकर ने एक वीड‍ियो साझा किया है, जिसमें अक्षय कुमार, राजकुमार राव, मनीष पॉल, शंकर महादेवन, तापसी पन्नू, अदनान सामी, सिंगर शान आदि ने मिलकर लोगों को पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया है. उन्होंने एक स्वर में कहा कि खुद भी जीएं और धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतु या कहें बायोडाइवर्स‍िटी को भी जीने दें.

इस पहल के जरिए बॉलीवुड हर किसी को एक क्लाइमेट वॉरियर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है जिससे इस पर्यावरण को बचाया जा सके.

Advertisement
Advertisement