विश्व पर्यावरण दिवस पर हर कोई इस प्रकृति को बचाने की कवायत कर रहा है. हर कोई इस पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण ले रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रण को वास्तविकता में तब्दील करने की कोशिश की है. ऐसे ही कलाकार हैं सलमान खान जिन्होंने इस दिन को लंबी पोस्ट के जरिए नहीं, बल्कि खुद सड़क पर सफाई कर सार्थक बनाया है.
सलमान ने लगाई झाड़ू
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं. सड़क पर पड़े पत्ते और कचरे को सलमान खान खुद उठा रहे हैं और साफ कर रहे हैं. एक्टर के साथ यूलिया वंतूर भी सड़क पर सफाई अभियान चला रही हैं. दोनों सलमान और यूलिया ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है. दोनों ही कलाकारों ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है.
View this post on Instagram
#SwachhBharat #WorldEnvironmentDay Music Credits: Mark Mothersbaugh
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूलिया लिखती हैं- सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं. हम ने तो अपना योगदान दे दिया है. सलमान और यूलिया की ये पहल हर किसी का दिल जीत रही है और हर कोई दोनों की तारीफ करता नहीं थक रहा है. वैसे यूलिया वंतूर ने तो इस खास दिन को एक पौधा भी लगाया है. उन्होंने उस पोस्ट को शेयर करते हुए सभी से प्रकृति को सुरक्षित रखने की अपील की है.
View this post on Instagram
FIR फेम कविता कौशिक का योग देख फैंस के उड़े होश, देखें तस्वीर
एवेंजर्स एंडगेम में लगा बॉलीवुड का तड़का, अर्जुन ने शेयर किया फनी वीडियो
बॉलीवुड का संदेश
वैसे पूरे बॉलीवुड ने भी इस दिन को एक खास संदेश के जरिए यादगार बना दिया है. भूमि पेडनेकर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अक्षय कुमार, राजकुमार राव, मनीष पॉल, शंकर महादेवन, तापसी पन्नू, अदनान सामी, सिंगर शान आदि ने मिलकर लोगों को पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया है. उन्होंने एक स्वर में कहा कि खुद भी जीएं और धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतु या कहें बायोडाइवर्सिटी को भी जीने दें.
इस पहल के जरिए बॉलीवुड हर किसी को एक क्लाइमेट वॉरियर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है जिससे इस पर्यावरण को बचाया जा सके.