विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स अपनी तरफ से वीडियोज साझा कर लोगों को नेचर के प्रति जिम्मेदार बनने का मैसेज दे रहे हैं. इस मौके पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपना एक थ्रोबैक वीडियो साझा कर लोगों को प्रकृति के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी उठाने का संदेश दिया है. इस वीडियो में सिद्धार्थ खुली वादियों में सड़क पर साइक्लिंग करते देखे जा सकते हैं.
सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा कर दलाई लामा की बात का भी उल्लेख किया है. उन्होंने लिखा- 'यह हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि हम जिस दुनिया में रहते हैं उसको संरक्षित करें.' इसके साथ ही सिद्धार्थ ने नेचर के प्रति अपनी जिम्मेदारी दर्शाते हुए साइक्लिंग का वीडियो साझा किया है. यह कश्मीर का थ्रोबैक वीडियो है, जिसमें वे कश्मीर के खुली सड़सड़क पर साइकिल चलाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पहाड़ों और हरियाली से घिरे माहौल में उनका यह साइक्लिंग वीडियो एक शानदार मैसेज है.
बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा नेचर लवर होने के अलावा जानवरों के प्रति भी बहुत लगाव रखते हैं. वे अनुष्का शर्मा की तरह जानवरों के हक में काम भी करते हैं. उनका एक पालतू कुत्ता है 'ऑस्कर', जिसके साथ सिद्धार्थ अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.
सिद्धार्थ के अलावा बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने भी पर्यावरण संरक्षण की अपील की है. सेलेब्स ने लोगों ने क्लाइमेट वॉरियर बनकर प्रकृति को बचाने और इसकी सफाई में हाथ बंटाने को कहा है. इस मुहीम में भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, राजकुमार राव आदि शामिल हैं. अर्जुन कपूर ने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर प्रकृति को दोबारा हरा-भरा बनाने में एक शुरुआत करने का अनुरोध किया है.