बिग बॉस के फैन्स ये जानकर खुश हैं कि ये टॉप रिलिटी शो इस बार जल्द ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस 12 में कौन से सेलेब्स और कॉमन जोड़िया एंट्री करने वाली है? फिलहाल इसे लेकर ही चर्चा हो रही है. खबर है कि इस बार दुनिया के सबसे अमीर एडल्ट स्टार डैनी डी एंट्री करने जा रहे हैं.
बिग बॉस 12 होगा सबसे बोल्ड, गे और लेस्बियन कपल आ सकते हैं नजर
बता दें ये एडल्ट स्टार जल्द ही पूर्व मिस टीन माहिका शर्मा के साथ अपकमिंग फिल्म Modern Culture में नजर आएंगे. और अब इस बात की खूब चर्चा है कि डैनी डी माहिका के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में एंट्री करने वाले हैं. हालांकि डैनी डी ने bollywoodlife.com से बात करते हुए बिग बॉस में एंट्री के सवाल पर कहा, 'इस शो में एंट्री को लेकर मुझे अभी कुछ पता नहीं है. मेरे मैनेजर के पास इस बात की पूरी जानकारी होगी. मुझे इतना तो पता है कि किसी शो के लिए मुझे ऑफर मिला है लेकिन ये बिग बॉस है या बिग ब्रदर इसकी जानकारी नहीं है.'
कभी लापता हुए कॉमेडियन को गर्लफ्रेंड संग मिला बिग बॉस-12 का ऑफर
इस ब्रिटिश पोर्न स्टार ने आगे कहा- मैं बिग बॉस शो के लिए हां कर सकता हूं सिर्फ एक ही शर्त पर अगर माहिका मुझे आशवस्त करते कि वो घर के अंदर मेरा पूरा ख्याल रखेंगी. और वो शो के दौरान मुझे एंटरटेन करेंगी. तभी मैं इस शो के बारे में सोच सकता हूं.'
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिका ने हाल ही में इस शो के सिलसिले में चैनल अधिकारियों से मुलाकात की है. माहिका से जब इस शो में उनकी और डैनी डी की एंट्री को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने कहा- 'मैं बिग बॉस 12 के बारे में अभी कोई भी बात नहीं करता चाहती. बस ये कहना चाहता हूं कि ये शो आपको एक मौका देता है. मेरे लिए बिग बॉस का घर एक स्कूल की तरह है. सलमान के इस इंस्टीट्यूट में डिग्री लेना इतना आसान नहीं. इसके लिए इंसान का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है.'
बता दें बिग बॉस 12 में इस बार जोड़ी थीम देखने को मिलेगा.