scorecardresearch
 

अगर मेरे पास नेशनल अवॉर्ड होता तो मैं जरूर वापस कर देती: जोया अख्तर

देश में कलाकारों द्वारा अवॉर्ड लौटाने के विवाद पर आए दिन नई टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान जानी मानी फिल्ममेकर जोया अख्तर ने इस मामले में कहा है कि अगर उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला होता तो वह भी उसे जरूर लौटा देतीं.

Advertisement
X
जोया अख्तर
जोया अख्तर

देश में कलाकारों द्वारा अवॉर्ड लौटाने के विवाद पर आए दिन नई टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान जानी मानी फिल्ममेकर जोया अख्तर ने इस मामले में कहा है कि अगर उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला होता तो वह भी उसे जरूर लौटा देतीं.

Advertisement

जोया अख्तर ने कहा कि देश में फिलहाल जो माहौल है उसे देखते हुए मैं भी नेशनल अवॉर्ड वापस कर देने का फैसला लेतीं अगर उन्हें यह अवॉर्ड मिला होता. जोया ने कहा, यही शांति‍पूर्वक विरोध जताने का सही तरीका है. मैं उन लोगों का सर्मथन करती हूं जिन्होंने यह कदम उठाया है. जोया के अलावा एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने भी कलाकारों द्वारा अवॉर्ड वापस करने के कदम को साहसी बताया है.

MAMI फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान से जब फिलममेकर्स के अवॉर्ड वापस करने के मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, दुख भरा दौर चल रहा है मैा यहां MAMI के लिए आया हूं मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि मैं कुछ बोलूंगा और इसे कुछ और ही तरीके से पेश कर दिया जाएगा.'

Advertisement

इस मामले को लेकर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट गया है जहां कई दिग्गज अवॉर्ड वापस करने का समर्थन करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं. हाल ही में अनुपम खेर कई कलाकारों के साथ मिलकर राष्ट्रपति भवन पर अवॉर्ड वापस करने के विरोध में मार्च करने जा रहे हैं. इस तरह इस मामले को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है ए‍क जो इसके समर्थन में है दूसरा वर्ग जो अवॉर्ड्स का इस तरह अपमान करने का विरोध कर रहा है.

Advertisement
Advertisement