पर्दे पर अलग अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि वह हिंदुओं के भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे.
आमिर खान ने कहा कि अगर महाभारत पर कोई फिल्म बनाई जा रही है तो वह उसमें कृष्ण की भूमिका निभाना चाहेंगे. ऐसी खबरें हैं कि फिल्म 'बाहुबली' से चर्चाओं में आए तेलुगू निदेशक एस एस राजामौली की महाभारत पर फिल्म बनाने की योजनाएं हैं. आमिर ने इसे लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा.
आमिर की आगामी फिल्म दंगल 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.