बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बड़े पर्दे पर सचिन तेंदुलकर को जीना चाहते हैं. उन्होंने तेंदुलकर के जीवन पर भविष्य में कभी फिल्म बनने पर उनका किरदार निभाने की इच्छा जताई है.
आमिर ने कहा, 'पर्दे पर मैं सचिन की भूमिका निभाना चाहता हूं. अगर अच्छी फिल्म मिलती है और मुझे यह (पटकथा) पसंद आती है तो निश्चित तौर पर मैं इसे करूंगा.' आमिर सचिन के बड़े प्रशंसक हैं और वह गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे, जहां सचिन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
आमिर मैच देखने उसी टीशर्ट में आए थे, जिसे उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में पहना था.