scorecardresearch
 

BB12: सपना चौधरी की होगी एंट्री, दिवाली पर मचेगा धमाल!

बिग बॉस-12 में हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी की एंट्री होने जा रही है. दिवाली पर बिग बॉस हाउस में डबल धमाल देखने को मिल सकता है.

Advertisement
X
सपना चौधरी (इंस्टाग्राम)
सपना चौधरी (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस में दिवाली वीक मजेदार होने वाला है. शो में पिछले सीजन के दिग्गज सितारे नजर आएंगे. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की घर में एंट्री हो चुकी है. अर्शी खान का नाम भी सामने आ रहा है. इस फेहरिस्त में अब हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का नाम जुड़ गया है.

बिग बॉस खबरी के इंस्टा अकाउंट पर सपना चौधरी के घर में आने की जानकारी दी गई है. बता दें, बिग बॉस खबरी घर की एक्सक्लूसिव जानकारियां लीक करने का दावा करता रहा है. लेकिन कई बार खबरी के दावे गलत साबित हुए हैं. अब देखना है कि सपना की एंट्री की खबर का दावा कितना सही होता है.

सपना शो में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान मेहमान बनकर आएंगी. दिवाली वीक के दौरान बिग बॉस में पुराने कंटेस्टेंट के आने का ट्रेंड रहा है. ये गेस्ट घरवालों को टिप्स देते हैं. उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं. बिग बॉस-12 को कम टीआरपी मिल रही है. ऐसे में दिवाली स्पेशल वीक शो की रैंकिग में कितना सुधार लाता है, ये देखने लायक होगा.

Advertisement

सपना चौधरी बिग बॉस-11 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही हैं. सीजन 11 में सपना ने अपने डांस और हरियाणवी स्वैग दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया था. उनका एग्रेसिव नेचर भी चर्चा में रहा था. हालांकि सपना शो से जल्दी बाहर हो गई थीं. लेकिन कम समय में ही उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी.

बात करें बिग बॉस सीजन 12 की, तो सोमवार को शो में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई. इस हफ्ते बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. मेघा धाडे, शिवाशीष, करणवीर, दीपिका, रोहित सुचांती, उर्वशी, जसलीन, श्रीसंत, सृष्टि नॉमिनेट हुए. वहीं सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सोमी खान सुरक्षित हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement