scorecardresearch
 

अनुष्का के बर्थडे पर विराट ने फूलों से यूं सजवाया था कमरा, VIDEO

अनुष्का शर्मा का बर्थडे खास बनाने के लिए विराट ने पिंक-रेड कलर के फूलों से रूम को सजाया था. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
अनुष्का के लिए विराट ने ऐसे सजाया रूम
अनुष्का के लिए विराट ने ऐसे सजाया रूम

Advertisement

1 मई को अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग बेंगलुरू में शादी के बाद पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. विराट ने आईपीएल मैच जीतकर अनुष्का को जीत का तोहफा दिया. पत्नी का बर्थडे खास बनाने के लिए विराट ने पिंक-रेड कलर के फूलों और कैंडल्स से रूम को सजाया था. सजावट की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैन क्लब अकाउंट ने फूलों से सजे कमरे की तस्वीरें शेयर की है. जिसमें पूरा कमरा कई रंगों से फूलों से सजा हुआ दिख रहा है. वहीं कैंडल्स की रोशनी इस डेकोरेशन को और भी खूबसूरत बना रही है. पत्नी को स्पेशल फील कराने का विराट का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

विराट को kiss करते हुए अनुष्का ने शेयर की फोटो, ऐसे मनाया बर्थडे

Advertisement

ऐसा रहा अनुष्का का बर्थडे

बता दें, जन्मदिन का दिन एक्ट्रेस के लिए काफी खास रहा. उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एनिमल शेल्टर की नींव रखी. दूसरा ये कि विराट कोहली ने आईपीएल में लगातार हार के बाद जीत से कमबैक किया. पत्नी को बर्थडे पर जीत का तोहफा दिया. कोहली संग अनुष्का मूवी डेट पर एवेंजर्स देखने गई थीं. अपने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने कोहली के नाम एक स्वीट का मैसेज इंस्टा पर पोस्ट किया.

अनुष्का ने कोहली को ऐसे कहा थैंक्स

अनुष्का ने विराट कोहली को किस करते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा- दुनिया के सबसे बेहतर, दयालु और बहादुर इंसान के साथ बेस्ट बर्थडे मनाया. मेरे जन्मदिन को इतना स्पेशल बनाने के लिए बहुत सारा प्यार.

अनुष्का ने नहीं दिया अमिताभ के बर्थडे विश का जवाब, आगे हुआ ये

विराट ने आईपीएल जीत की अनुष्का के नाम

वहीं मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा, मेरी पत्नी यहां मौजूद हैं और आज उनका बर्थडे है. इसलिए मेरी तरफ से ये उन्हें छोटा सा गिफ्ट है. मुझे खुशी है कि उन्होंने मैच जीतते हुए देखना एंजॉय किया. अनुष्का के सामने बहुत जरूरी दो और प्वॉइंट्स मिलना बहुत स्पेशल है.

Advertisement
Advertisement