'बिग बॉस सीजन 7' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए रेसलर संग्राम सिंह ने डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. रियलिटी शो एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर संग्राम सिंह डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले देश के सबसे पहले भारतीय बन गए हैं.
हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी के मंगेतर बने संग्राम सिंह ने 'लास्ट मैन स्टैंड फाइट' के तहत यह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मुकाबले के दौरान मारे जाने पर या घायल होने पर ऑर्गेनाइजर जिम्मेवार नहीं होते हैं. यह मुकाबला जल्द साउथ अफ्रिका में होने जा रहा है. यह दूसरी बार है जब संग्राम सिंह ने यह डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
जब संग्राम से यह पूछा गया कि क्या उनका परिवार और उनकी मंगेतर पायल को इस बारे जानकारी है तो उन्होंने कहा, 'पायल और मेरा परिवार मुझे इस कदम के लिए कभी भी इजाजत नहीं देगा हालांकि वे मेरी रेसलिंग के लिए हमेशा सपोर्टिव रहे हैं.'
गौरतलब है कि इस तरह के रेसलिंग मैच में भारी कैश इनाम के तौर पर रखा जाता है. शायद संग्राम इस तरह का रिस्क अपनी मंगेतर पायल से शाही शादी करने के लिए या फिर खुद को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए ले रहे हों.