scorecardresearch
 

कब आएगा आमिर-सलमान स्टारर 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल? राइटर ने बताया

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के लेखक दिलीप शुक्ला ने बताया कि अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि वह अभी कहानी लिख रहे हैं और यह आसान काम नहीं है.

Advertisement
X
आमिर खान और सलमान खान
आमिर खान और सलमान खान

Advertisement

आमिर  खान और सलमान खान स्टारर 'अंदाज अपना अपना' को फिल्म इंडस्ट्री की आइकॉनिक क्रिएशन्स में से एक माना जाता है. फिल्म में सलमान ने प्रेम का और आमिर ने अमर का रोल निभाया था. दोनों ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी को पसंद किया था. हाल ही में रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा भी बताया जा रहा था कि सीक्वल में रणवीर सिंह और वरुण धवन को कास्ट  किया जाएगा.

Deccan Chronicle के साथ इंटरव्यू के दौरान फिल्म के राइटर दिलीप शुक्ला ने बताया कि अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह अभी फिल्म के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं और यह आसान काम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सीक्वल को पहली फिल्म की अपेक्षा ज्यादा आकर्षित बनाने का प्रयास कर रहा हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Spending time with the most loving, loyal and selfless species.

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Hey guys, here is the 6th episode of Toofan Aalaya. Please watch. (Link in bio) Love a #toofanaalaya #watercup2019 #paanifoundation @paanifoundation

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

My 1st Ad for Walkaroo. Check it out. I really enjoyed playing the flashes of different characters in it. Bob has done a great job of directing it. Hope you like it. Love. a. @vkcwalkaroo

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

इसके अलावा दिलीप ने कहा कि अंदाज अपना-अपना का सीक्वल  सलमान और आमिर के बिना संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''फिल्म का सीक्वल सलमान और आमिर के बिना कंप्लीट नहीं हो सकता है. फिल्म में तीन नई स्टारकास्ट के साथ दोनों नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान और आमिर के अलावा, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे स्टार्स ने काम किया था. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा की तैयारी में जुटे हैं. यह हॉलीवुड फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के लिए आमिर खान एक बार फिर अपना वजन घटा रहे हैं. इसके अलावा  सलमान खान की बात करें तो वह दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. यह फिल्म  इसी साल 19 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement