आमिर खान और सलमान खान स्टारर 'अंदाज अपना अपना' को फिल्म इंडस्ट्री की आइकॉनिक क्रिएशन्स में से एक माना जाता है. फिल्म में सलमान ने प्रेम का और आमिर ने अमर का रोल निभाया था. दोनों ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी को पसंद किया था. हाल ही में रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा भी बताया जा रहा था कि सीक्वल में रणवीर सिंह और वरुण धवन को कास्ट किया जाएगा.
Deccan Chronicle के साथ इंटरव्यू के दौरान फिल्म के राइटर दिलीप शुक्ला ने बताया कि अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह अभी फिल्म के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं और यह आसान काम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सीक्वल को पहली फिल्म की अपेक्षा ज्यादा आकर्षित बनाने का प्रयास कर रहा हूं.
View this post on Instagram
Spending time with the most loving, loyal and selfless species.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके अलावा दिलीप ने कहा कि अंदाज अपना-अपना का सीक्वल सलमान और आमिर के बिना संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''फिल्म का सीक्वल सलमान और आमिर के बिना कंप्लीट नहीं हो सकता है. फिल्म में तीन नई स्टारकास्ट के साथ दोनों नजर आएंगे. बता दें कि यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान और आमिर के अलावा, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे स्टार्स ने काम किया था. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था.
गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा की तैयारी में जुटे हैं. यह हॉलीवुड फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के लिए आमिर खान एक बार फिर अपना वजन घटा रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान की बात करें तो वह दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 19 दिसंबर को रिलीज होगी.