उनकी हालिया रिलीज 'बुलेट राजा' भले ही बॉक्स पर ज्यादा अच्छा ना कर पाई हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं है कि सैफ अली खान चाहते हैं कि उनकी फिल्में 100 करोड़ और उससे ज्यादा की कमाई करें. जैसा कि सैफ कहते हैं, 'लगातार सेलेबल एक्टर बने रहना अच्छा है'.
सैफ पहली बार की तुलना में अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में ज्यादा सेटल हैं और वो मजाक करते हुए कहते हैं, 'उम्मीद करता हूं कि मैं बुरे सपने से कम हूं'. एक स्नेही पिता होने के नाते सैफ अपने बेटे इब्राहिम की स्कूल बंक करने की आदत से परेशान हैं और एक पति होने के नाते शिकायत करते हैं कि करीना उनसे ज्यादा काम करवाती हैं. तो पेश है पटौदी के नवाब सैफ से बातचीत के कुछ अंश:
सवाल: पहले आप एक बार में एक ही फिल्म करते थे, अब आपने अपनी स्ट्रेटजी बदल दी है.
जवाब: (हंसते हुए) हां थोड़ी सी. मैं एक साल में तीन फिल्में कर रहा हूं. किसी को भी काम करना चाहिए और ज्यादा आउटपुट देना चाहिए. और मैं ऐसा करके खुश हूं. मैं खुश हूं और जिंदगी में सेटल हूं. मैं और ज्यादा चीजों में फोकस करने के लिए तैयार हूं.
सवाल: किस वजह से बदलाव आया?
जवाब: कैसा बदलाव?
सवाल: पहले आप इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि आपको एक साल में एक ही फिल्म करनी है.
जवाब: एक बार में एक फिल्म?
सवाल: हां, जैसे करीना एक बार में तीन से चार फिल्में कर रही थीं और आप एक बार में एक ही फिल्म करना चाहते थे.
जवाब: किसी ने मुझसे पूछा था कि आप करीना को कैसे प्रभावित करते हैं और करीना आपको कैसे प्रभावित करती हैं. तो शायद इस तरह हम एक-दूसरे को प्रभावित कर रहे हैं. वो मुझसे ज्यादा काम करवा रही हैं.
सवाल: 44 की उम्र में फिट रहना चुनौती है?
जवाब: हां, ये ज्यादा से ज्यादा जरूरी होता जा रहा है. इससे अच्छा भी लगता है. उम्र के इस पड़ाव में होना और शरीर से सामंजस्य बैठाना अच्छा लग रहा है. मेरा मतलब है कि अगर आप कुछ गलत करते हैं तो आपको पता होता है. अगर आप कुछ अच्छा करते हैं तो अच्छा महसूस होता हैं. मुझे चिप्स का पैकेट खाने का मन नहीं होता. मुझे लगता है कि यह बुरी आदत है.
सवाल: इसका मतलक यह है कि अब आप लेज के चिप्स का विज्ञापन नहीं करेंगे?
जवाब: मैं विज्ञापन करूंगा लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इसे कम खाऊं क्योंकि मुझे लगता है कि आपको अपने कोलेस्ट्रोल पर ध्यान रखना चाहिए. सब कुछ सही तरीके से होना चाहिए.
सवाल: क्या उनके पास बेक्ड चिप्स नहीं हैं?
जवाब: मुझे अब चिप्स खाने हैं. (अपने स्पॉट ब्वॉय को आवाज लगाते हैं) अब्दुल, मेरे लिए एक बेक्ड लेज लाएंगे प्लीज. टुमैटो सॉस के साथ! मेरे स्कूल के ज्यादातर साथी अब शेप में नहीं हैं. तो डायट, एक्सरसाइज और आराम सब कुछ होना चाहिए.
सवाल: आपकी दूसरी शादी ने आपको क्या सिखाया जो आप शायद पहली बार नहीं समझ पाए?
जवाब: जिंदगी एक सफर की तरह है. दोनों शादियों की तुलना करना गलत होगा. उम्मीद है कि मैं एक बुरे सपने से कम हूं. साथ ही मैं उस वक्त बहुत छोटा था. मैं मजाक कर रहा हूं. जो बात मैं कहना चाहता हूं वह यह है कि अब मैं पहले से ज्यादा परिपक्व हूं. मुझे चीजें समझ में आती हैं और मैं अब कई दूसरे तरीकों से भी सोचने के लिए तैयार हूं और यह मैं पहले नहीं करता था.
सवाल: क्या अब भी आप फिल्म की रिलीज के वक्त नर्वस होते हैं?
जवाब: हां, बिलकुल होता हूं. मुझे फिल्म निर्माण के हर पहलू से प्यार है और इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. फिल्म कैसे बनाई जाए यह सोचना मुझे अच्छा लगता है. अगर कोई फिल्म की कहानी सुनाता है तो मैं आज भी सो जाता हूं इसलिए मुझे स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद है.
सवाल: एक लीड एक्टर होने के नाते क्या आपके ऊपर ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का दबाव है जो 100 करोड़ का कारोबार करे?
जवाब: दबाव तो नहीं है, लेकिन एक सेलेबल एक्टर होना अच्छी बात है जो बड़ी हिट फिल्मों में भी काम करता है. यह जरूरी है. नंबर दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक साथ सारी फिल्में अच्छा नहीं कर सकतीं. अब यह आंकड़ा 200 करोड़ का हो गया है. 'बर्फी' ने भी 100 करोड़ का बिजनेस किया. वह अच्छी फिल्म थी. मैं ऐसी फिल्म करना भी पसंद करूंगा जिसमें ज्यादा कमाई करने की गुंजाइश ना हो.
सवाल: इस बात पर कोई विवाद नहीं है कि सिनेमा में आपकी मां का योगदान आपसे ज्यादा है. तो क्या आपको उनसे पहले पद्मश्री नहीं मिला?
जवाब: नहीं, उन्हें पद्म भूषण मिला. और मुझे लगता है कि मैं पद्म श्री के लायक नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है कि चाहे नेशनल अवॉर्ड हो या पद्म श्री मुझे जो कुछ भी मिला वह मैं समय के साथ कमाना चाहता हूं जहां मैं पिछे मुड़कर देखूं तो कहूं, हां, अब यह सिनेमा के प्रति अतुलनीय योगदान है. लेकिन मुझे लगता है कि दिन-ब-दिन मेरा काम अच्छा होता जा रहा है.
सवाल: ऐसा लगता है कि आपकी बेटी सारा भी एक्टर बनने जा रही है. इस उम्र में आपका बेटा इब्राहिम बड़ा होकर क्या बनने की इच्छा रखता है?
जवाब: क्रिकेट खेलना और स्कूल बंक करना. लेकिन अगर स्कूल में रुचि ना होना अचीवमेंट है तो मैं थोड़ा चिंतित हूं.
सवाल: ऐसा आप इसलिए कह रहे हैं क्योंकि करीना कॉलेज ड्रॉपआउट है?
जवाब: मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में है. मुझे करीना से कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं खुद कॉलेज नहीं गया हूं.