scorecardresearch
 

जॉन सीना ने पोस्ट की रणवीर की मजेदार फोटो, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

जॉन सीना सोशल मीड‍िया पर पिछली बार बिग बॉस 13 के रनर अप आस‍िम रियाज की फोटो साझा करने को लेकर सुर्ख‍ियों में आए थे. इस बार जॉन ने एक्टर रणवीर सिंह की एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, जॉन सीना
रणवीर सिंह, जॉन सीना

Advertisement

रेसलिंग की दुनिया के बादशाह रेसलर जॉन सीना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपने पोस्ट्स के कारण चर्चा में रहते हैं, खासकर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच. जॉन सोशल मीड‍िया पर पिछली बार बिग बॉस 13 के रनर अप आस‍िम रियाज की फोटो साझा करने को लेकर सुर्ख‍ियों में आए थे. इस बार जॉन ने एक्टर रणवीर सिंह की एक फोटो साझा की है. इस फोटो को वैसे तो लोग पहले भी देख चुके हैं, लेकिन इसमें जॉन का कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है.

जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर रणवीर की फोटोशॉप की हुई फोटो साझा कर उसमें लिखा- 'स्टोन कोल्ड सिंह'. यह पदमावत फिल्म में रणवीर के ख‍िलजी लुक से मिलता है. उनके इस पोस्ट पर रणवीर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने 'हाहा' का रिएक्शन दिया. इससे पहले भी जॉन, रणवीर की फोटो साझा कर चुके हैं. जॉन ने एक्टर की काफी कूल फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. उस फोटो में रणवीर स्टाइलिश सनग्लासेस लगाए हुए मल्टी-कलर की प्रिंटेड कमीज में नजर आए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by John Cena (@johncena) on

जॉन ने आस‍िम और रणवीर के अलावा कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स के फोटो भी शेयर किए थे. वे शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और श‍िल्पा शेट्टी की फोटोज साझा कर चुके हैं. उन्होंने दिवाली पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी थीं.

रिद्धि डोगरा ने एक्स-हसबैंड राकेश संग शेयर की फोटो, लिखा स्पेशल नोट

फोटो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने दिलाई जिंदगी की याद, कहा- दो दिन का यह मेला

इस फिल्म में नजर आएंगे जॉन सीना

बात करें जॉन सीना की तो 15 साल से अध‍िक रिंग पर अपनी रेसलिंग से लोगों को दीवाना बनाने के बाद अब जॉन फिल्मी कर‍ियर की तरफ फोकस कर रहे हैं. वे फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में काम कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होगी. इससे पहले वे फिल्म प्लेइंग विद फायर में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement