बीआर चोपड़ा की महाभारत के बाद टीवी पर कई महाभारत आईं. कुछ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कुछ चल नहीं पाई. 2013 में आई महाभारत को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. शो के सभी स्टार्स के काम की सराहना की गई. इस शो में सौरभ जैन कृष्णा के रोल में थे. वहीं शहीर शेख ने अर्जुन का किरदार निभाया. दोनों ही किरदारों को खूब पसंद किया गया. इसके अलावा शो में भीम के किरदार को भी काफी सराहा गया.
शो में सौरभ गुर्जर वे भीम का किरदार निभाया था. बता दें कि सौरभ गुर्जर WWE के इस रेसलर हैं. वो नेशनल किकबॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं. सौरभ ग्वालियर मध्यप्रदेश से हैं. उनका जन्म पहलवानों के खानदान में हुआ. पापा और अंकल ने सौरभ को ट्रेनिंग दी. 2013 में सौरभ ने एक्टिंग शुरू की. महाभारत के बाद सौरभ शो संकट मोचन महाबली हनुमान में नजर आए.
इस फिल्म में नजर आएंगे सौरभ
इस शो में उन्होंने बलि और रावण का रोल निभाया है. इस शो में भी उन्होंने काफी पसंद किया गया. अब सौरभ फिल्मों में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. खबरें हैं कि फिल्म में वो विलेन के रोल में होंगे. बता दें कि मूवी में मौनी रॉय भी विलेन के रोल में होंगी. इस फिल्म को अयान मुखर्जी बना रहे हैं. फिल्म का लोग रिलीज हो चुका है.
कोरोना हिंदुस्तान में हर दिन बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं, लेकिन सुरक्षित रहने ज़रूरत हैं। हम हिंदुस्तानी कोरोना से नहीं हार सकते। हम सबको मिलकर कोरोना को हराना हैं। कृपया घरों में ही रहे🙏जय हिंद🇮🇳#dabra #HomeTown #StayHomeSaveLives #NeverGiveUp #COVID19 pic.twitter.com/ZGnuLUXSW3
— Saurav Gurjar (@gurjar_saurav) May 18, 2020
सूर्यवंशम के 21 साल, TV पर सबसे ज्यादा बार टेलीकास्ट हुई अमिताभ की ये फिल्म
रामायण के लक्ष्मण का एंग्री यंग मैन वाला लुक, सुनील ने शेयर की अनसीन फोटो
सौरभ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से डरने की नहीं लड़ने की सलाह भी दे रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था- कोरोना हिंदुस्तान में हर दिन बढ़ता जा रहा हैं. कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं, लेकिन सुरक्षित रहने ज़रूरत हैं. हम हिंदुस्तानी कोरोना से नहीं हार सकते. हम सबको मिलकर कोरोना को हराना हैं. कृपया घरों में ही रहे Folded hands जय हिंद.