इश्क ऐसी चीज है जिसके लिए इंसान जो न करे कम है. फिर बात फिल्मी दुनिया की हो तो कई तरह के स्टंट नजर आते हैं.
इन दिनों दीपिका पादुकोण विदेश में अपनी फिल्म 'ट्रिपल एक्स' की शूटिंग में विन डीजल के साथ व्यस्त हैं, और तरह-तरह की तस्वीरें इंटरनेट पर वे और विन डीजल पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में भारत में उनके ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह कैसे पीछे रह सकते थे.
रणवीर को उनके बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने इसी अंदाज में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक टैक्सी के पीछे ट्रिपल एक्स का स्टिकर चिपका हुआ है और वे इशारा करके कह रहे हैं कि फिल्म का जादू भारत में चलना पहले से ही शुरू हो गया है. इश्क के इस मौसम में रणवीर का ऐसा कुछ करना तो बनता है.