scorecardresearch
 

कुछ इस अंदाज में रणवीर कर रहे हैं 'ट्रिपल एक्स' की प्रमोशन

विन डीजल आए दिन फिल्म के सेट से दीपिका संग शूटिंग की कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
X
ऐसे कर र‍हे हैं रणवीर सिंह 'ट्रिपल एक्स' की प्रमोशन
ऐसे कर र‍हे हैं रणवीर सिंह 'ट्रिपल एक्स' की प्रमोशन

Advertisement

इश्क ऐसी चीज है जिसके लिए इंसान जो न करे कम है. फिर बात फिल्मी दुनिया की हो तो कई तरह के स्टंट नजर आते हैं.

इन दिनों दीपिका पादुकोण विदेश में अपनी फिल्म 'ट्रिपल एक्स' की शूटिंग में विन डीजल के साथ व्यस्त हैं, और तरह-तरह की तस्वीरें इंटरनेट पर वे और विन डीजल पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे में भारत में उनके ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह कैसे पीछे रह सकते थे.

Check it out! Already a rage in India! 😂 #XXX @deepikapadukone all the best for your 1st day of shoot! Kill it!

A photo posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर को उनके बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने इसी अंदाज में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक टैक्सी के पीछे ट्रिपल एक्स का स्टिकर चिपका हुआ है और वे इशारा करके कह रहे हैं कि फिल्म का जादू भारत में चलना पहले से ही शुरू हो गया है. इश्क के इस मौसम में रणवीर का ऐसा कुछ करना तो बनता है.

Advertisement
Advertisement