एक्टर विन डीजल के साथ अपनी हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' के डायरेक्टर डी. जे. क्रुसो, रूबी रोज, विन डीजल , नीना डोबरेव, थाई एक्टर टोनी जा और क्रिस वू के साथ नजर आ रही हैं.
#Family#Love#Dinner#Desert #XXX3#VinDiesel @Deejaycar @DonnieYenCT @tonyjaaofficial #KrisWu @@ninadobrev @RubyRose pic.twitter.com/qu7BT1diA6
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) February 22, 2016
दीपिका ने इससे पहले ट्विटर पर एक्ट्रेस नीना डोबरेव से मिलने के लिए उत्साहित होने को लेकर भी ट्वीट किया था. अब जब फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ है तो वह इस पल को खूब एंजॉय करते नजर नजर आ रहे हैं. डी. जे. क्रुसो द्वारा निर्देशित फिल्म की आधिकारिक रिलीज तारीख तय नहीं की गई है.