हॉलीवुड फिल्म XXX The Return Of Xander Cage के शूटिंग सेट से फिल्म के लीड स्टार विन डीजल ने हॉलीवुड डेब्यू एक्टर दीपिका पादुकोण संग बनाया गया एक वीडियो शेयर किया है.
विन डीजल इससे पहले फिल्म के सेट से दीपिका संग शूटिंग की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. हाल ही में विन डीजल ने दीपिका संग अपने पहले वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया है. जिसमें वह फैन्स को एंटरटेन करने की बात कहते नजर आ रहे हैं और
दीपिका इस वीडियो में फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं.
इस फिल्म में विन डीजल केज के किरदार में और दीपिका
पादुकोण सेरीना के रोल में नजर आईंगी. फिल्म में दीपिका का लुक हट के नजर आएगा. वह इस फिल्म में बॉडी पर कई टैटू के साथ नजर
आएंगी. इनदिनों दीपिका इस फिल्म की शूटिंग के चलते टोरंटो में हैं.
दीपिका भी इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. हॉलीवुड में दीपिका की एंट्री को लेकर उनके फैन्स बेहद
उत्साहित हैं.
यह फिल्म साल 2017 में रिलीज होगी.