scorecardresearch
 

फिल्म यारियां को मिली डेढ़ इश्किया से बेहतर ओपनिंग

पॉपुलर म्यूजिक, जोरदार प्रचार और ग्लैमरस अवतार के दम पर दिव्या भूषण कुमार की डेब्यू फिल्म ‘यारियां’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक एंट्री करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा के मुताबिक यारियां ने पहले वीकएंड पर लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
X
फिल्म यारियां का पोस्टर
फिल्म यारियां का पोस्टर

पॉपुलर म्यूजिक, जोरदार प्रचार और ग्लैमरस अवतार के दम पर दिव्या भूषण कुमार की डेब्यू फिल्म ‘यारियां’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक एंट्री करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर टुटेजा के मुताबिक यारियां ने पहले वीकएंड पर लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई की है.हालांकि इस फिल्म को ज्यादातर समीक्षकों ने सिरे से खारिज किया था, मगर यारियां अपनी लागत वसूलने में कामयाब रही है.
पढ़ें फिल्म यारियां का रिव्यू
उधर माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ समीक्षकों को पसंद आने के बावजूद दर्शकों के पैमाने पर सुस्त रफ्तार से ऊपर चढ़ रही है. डायरेक्टर अभिषेक चौबे की इश्किया के बाद आई दूसरी फिल्म डेढ़ इश्किया ने पहले वीकएंड पर सिर्फ 12 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस फिल्म में माधुरी के अलावा कोर टीम के नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी औऱ विजय राज भी हैं. फिल्म एक नवाब की बेवा बेगम, उनकी हवेली और उसके इर्द गिर्द रची जा रहे इश्क और साजिशों के बारे में है.
पढ़ें फिल्म डेढ़ इश्किया का रिव्यू
सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म धूम3 300 करोड़ रुपये के टारगेट से पहले ही ठिठक गई है. फिल्म ने चौथे वीकएंड पर लगभग पौने तीन करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक धूम3 की कमाई 280 करोड़ रुपये पार कर गई है. मगर अब इस फिल्म का खुमार उतर चुका है और 24 जनवरी को सलमान खान की ‘जय हो’ आ रही है. ऐसे में फिल्म का 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल लगता है. लेकिन ध्यान रहे कि यह भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म है.
देश-दुनिया मिलाकर 500 करोड़ से ज्यादा कमाए धूम3 ने

Advertisement
Advertisement