वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बदलापुर' में अपनी को-स्टार यामी गौतम के साथ लिप-लॉक करते नजर आएंगे. बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ इमरान हाशमी को किसिंग सीन के लिए मशहूर माना जाता था लेकिन अब लगता है इस फेहरिस्त में वरुण का भी नाम जुड़ने वाला है.
यही नहीं, इस फिल्म में वरुण, यामी के अलावे दिव्या दत्ता और राधिका आप्टे को भी पर्दे पर किस करते नजर आएंगे. वरुण धवन इससे पहले 'मैं तेरा हीरो' और 'हमप्टी शर्मा की दुल्हनियां' में भी अपनी हिरोइन के साथ लिप-लॉक करते देखे गए थे.
फिल्म 'बदलापुर' एक ड्रामा फिल्म है जिसमें वरुण, यामी गौतम, दिव्या दत्ता, राधिका आप्टे के साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी. फिल्म 20 फरवरी को रूपहले पर्दे पर दस्तक देगी.