यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. मूवी 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यामी और विक्की कौशल उरी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस 2019 लैक्मे फैशन वीक में फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनीं. न्यूड कलर के गाउन में यामी बेहद खूबसूरत लगीं. लेकिन स्टेज पर वॉक करते हुए उन्हें अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा.
दरअसल, रैंप करते वक्त यामी गौतम लड़खड़ा गईं और वे गिरने से बाल-बाल बच गईं. उनके लॉन्ग गाउन और बूट्स में बैलेंस ना बन पाने की वजह से वे स्टेज पर लड़खड़ा गईं. लेकिन जिस कॉन्फिडेंट के साथ यामी ने खुद को संभाला, उनकी तारीफ करनी होगी. उन्होंने बहुत ही खूबसूरती और ग्रेस के साथ खुद को संभाला. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर यामी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना को अवॉइड करते हुए यामी गौतम ने बखूबी रैंप वॉक किया और मीडिया के कैमरों को पोज दिया. खबरों के मुताबिक, ऑडियंस में बैठे लोगों ने भी यामी को चियरअप किया. लैक्मे फैशन वीक 29 जनवरी से शुरू हुआ है. करण जौहर और तब्बू ने फैशन गाला को अपने स्टाइल में शुरू किया. ये इवेंट रविवार 3 फरवरी तक चलेगा.
वहीं यामी की फिल्म उरी को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म की तारीफ की है. दूसरी तरफ, BSF ने एक्ट्रेस को अमृतसर में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Violet Sparkle 💫📸 for Republic day celebrations !!
Advertisement
View this post on Instagram
इस सम्मान को पाने के बाद यामी ने कहा, "बीएसएफ सबसे पहली पंक्ति है, जो दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करता है. मुझे इन्होंने सम्मान दिया, मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. जिन लोगों ने देश के लिए काम किया है, हमने उनसे भी मुलाकात की. उन्होंने भी हमारे काम की सराहना की."