यामी गौतम, जिन्होंने हाल ही में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत श्री नारायण सिंह की फ़िल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शुरू की है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें यामी वकील की पोशाक में नजर आ रही हैं.
मुंबई मिरर के मुताबिक, इस फिल्म में वकील की भूमिका निभाने जा रहीं 'सरकार 3' अभिनेत्री को काले केप के साथ एक सफेद साड़ी पहने हुए सेट पर जाते देखा गया, जिसमें वे लॉ मेकर की अपनी भूमिका में बिल्कुल फिट नज़र आ रही थीं.
बत्ती गुल मीटर चालू एक सोशल ड्रामा है, जो भारत की जनता द्वारा भुगते जा रहे बढ़ते बिजली के बिलों के बारे में है और इसी साल रिलीज होने वाली है. यामी ने वकील की इस भूमिका की तैयारी के लिए जून में अदालती कार्यवाहियों में भाग लिया था और फिलहाल वे मुंबई की फिल्म सिटी में शूटिंग कर रही हैं. जैसे ही यहां फिल्म की शूटिंग पूरी होगी वे फिल्म के अगले शूट में शामिल होने के लिए सर्बिया में उरी के लिए रवाना हो जाएंगी.
यामी ने अपनी आने वाली फिल्म उरी के लिए नया हेयरकट भी ले चुकी हैं. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.