scorecardresearch
 

नए प्रोजेक्ट के लिए यामी ने कराया मेकओवर, वायरल हुआ Video

उरी फिल्म में अपने लुक को परफेक्ट द‍िखाने के लिए यामी ने खास मेकओवर कराया है.

Advertisement
X
यामी गौतम
यामी गौतम

Advertisement

यामी गौतम इन दिनों अपनी शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में बिजी है. इसके अलावा वो उरी अटैक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का भी हिस्सा है. उरी फिल्म में अपने लुक को परफेक्ट द‍िखाने के लिए यामी ने खास मेकओवर कराया है. इस मेकओवर के लिए यामी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है.

When I broke up with my long hair 🙄#shorthair #newlook #surprise ❤ my partners in crime @shifstershetty and @humera_shaikh19 😍

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मेकओवर की वीड‍ियो पोस्ट किया. एक्ट्रेस ने लिखा, yamigautamWhen I broke up with my long hair 🙄#shorthair #newlook #surprise ❤ my partners in crime

When Shilli is back in town !! #PoutTime 👯🏻‍♀ 😝 @surilie_j_singh

Advertisement

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

Life is short, make each hair flip count !! #shorthair #newlook #actorslife 🎬😀

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

यामी का शॉर्ट हेयर लुक भी अच्छा लग रहा है. इस मेकओवर के बारे में एक इंटरवयू में यामी ने बताया कि फिल्म की टीम और डायरेक्टर ने बैठकर ये फैसला किया कि फिल्म में उनका किरदार कैसा दिखना चाहिए और इसके लिए उनके बालों को किस तरह ट्रांसफॉर्म किया जाए. इसके बाद उनके लुक को फाइनल किया गया.

यामी के इस नए लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है. बता दें 'विक्की डोनर' और 'काबिल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी यामी को स‍िंपलिस‍िटी की वजह से सराहा जाता रहा है. 2016 में उरी में हुए हमलों पर बन रही इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल होंगे.

Advertisement
Advertisement