scorecardresearch
 

बाला की सक्‍सेस के बाद यामी गौतम ने पैपराजी के लिए रखी फिल्म की स्‍क्रीनिंग

फिल्‍म बाला में जहां आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडनेकर शानदार नजर आए, वहीं यामी गौतम ने भी ट‍िक-टॉक स्‍टार का रोल बखूबी निभाया. फैंस की ओर से मिले पॉजीट‍िव रिव्‍यू से खुश होकर यामी ने पैपराजी के लिए बाला की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी. 

Advertisement
X
बाला
बाला

Advertisement

फिल्‍म बाला में जहां आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडनेकर शानदार नजर आए, वहीं यामी गौतम ने भी ट‍िक-टॉक स्‍टार का रोल बखूबी निभाया. फिल्‍म देखने के बाद लोगों ने यामी के किरदार की खूब सराहना की है. फैंस की ओर से मिले पॉजीट‍िव रिव्‍यू से खुश होकर यामी ने पैपराजी के लिए बाला की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी.

यह स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग मुंबई के सबअर्बन थिएटर में रखी गई थी. स्‍क्रीनिंग में तमाम फोटोग्राफर्स पहुंचें. मूवी खत्‍म होने के बाद खुद यामी ने थ‍िएटर पहुंचकर लोगों का फीडबैक लिया. एक्‍ट्रेस का मानना है कि एक कलाकार को अपने विकास के लिए हमेशा अपने काम का फीडबैक लेना चाहिए. यामी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर पैपराजी के साथ फोटो भी शेयर की है.

View this post on Instagram

Was really fun hosting a screening for our very own Paparazzi aka PAPS 😎 They are a very important part of our fraternity and it was time to turn our hosts into guests 🤩🙏🏻 #BALA

Advertisement

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

फिल्‍म में ये है यामी का किरदार-

बता दें बाला में आयुष्‍मान खुराना ने बालमुकुंद का, भूमि ने लतिका त्रिवेदी का और यामी ने टिक-टॉक स्‍टार परी मिश्रा का किरदार निभाया है. उन्‍होंने फिल्‍म में हमेशा खूबसूरत दिखने वाली और फेयरीटेल की दुनिया जीने वाली परी के किरदार को जीवंत रखा है. तीनों एक्‍टर्स आयुष्‍मान, भूमि और यामी ने अपने कैरेक्‍टर्स को पूरी तरह जस्‍ट‍िफाई किया है.

चार दिन में फिल्‍म का BO-

बाला के ट्रेलर ने दर्शकों में जिस तरह का एक्‍साइटमेंट क्रिएट किया था, उस पर फिल्‍म सौ प्रतिशत खरी भी उतरी. वहीं फिल्‍म के कारोबार की बात करें तो बाला ने पहले दिन से ही बॉक्‍स ऑफ‍ि‍स पर अच्‍छी पकड़ बनाई है. फिल्‍म ने चार दिन में 52.21 करोड़ का कलेक्‍शन कर लिया है. बाला का निर्देशन अमर कौश‍िक ने किया है. वहीं दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement