अभिनेता सन्नी देओल के लिए ‘यमला पगला दीवाना’ के लिये निर्माता को ढूंढना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा, क्योंकि बाजार के हिसाब से बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को लाभदायक नहीं माना जाता है.
अभिनेता सन्नी देओल ने बताया, ‘मेरा मानना था कि फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरा करने वाले मेरे पिता एक बेहतरीन फिल्म के हकदार हैं, इसलिए मुझे इसकी परवाह नहीं कि बाजार में क्या चलता है.’
सन्नी ने बताया कि बाद में इस पर मैंने और फिल्म निर्देशक समीर कार्णिक ने कुछ करने का निश्चय किया. जिसके बाद नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता इससे जुड़ गए. सन्नी बताते हैं कि फिल्म की पटकथा तैयार करने में उन्हें डेढ़ वर्ष का समय लगा.
सन्नी ने बताया, ‘शुरुआती योजना के मुताबिक हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमें मैं और बॉबी साथ-साथ रहूं.इस फिल्म की पटकथा पर काम करने के बाद ऐसा लगा कि इसमें पिता और पुत्र की कहानी भी हो सकती है. जिसके बाद पटकथा पर फिर से काम किया गया.’
सन्नी का कहना है कि फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के प्रोमो से काफी सकारात्मक संदेश मिला है. यह फिल्म अगले साल 14 जनवरी को प्रदर्शित होगी.