'यमला पगला दीवाना फिर से' के साथ देओल तिगड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म में कृति खरबंदा लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म 31 अगस्त, 2018 को रिलीज होगी. पेश है उनसे इंटरव्यू के दौरान बातचीत के कुछ अंश. इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद के बारे में बातें कीं. साथ ही उन्होंने फिल्म और फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में भी अपने विचार साझा किए.
यमला पगला दीवाना फिर से फिल्म में आपका क्या नाम है?
मेरा नाम चीकू है. फिल्म में यह नाम क्यूट लगता है. इसी कारण से ये नाम रखा गया है. पहले मुझे लगा कि ये मेरा पेट नाम होगा लेकिन असली नाम है.
धर्मेंद्र जी के साथ काम करना कैसा रहा ?
मुझे आशा नहीं थी कि हम लोगों की ऐसी बॉन्डिंग बन जायेगी. एक दिन मैं उनके पास बैठी तो उन्होंने इंस्टाग्राम के बूमरैंग के बारे में पूछा, वो बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके साथ बैठो तो वे बहुत ही ज्यादा सहज महसूस करा देते हैं. अगर मेरे दादाजी जिंदा होते तो शायद वो धरम जी के जैसे ही होते, जिनसे मैं तरह-तरह की बातें कर सकती.
आपको धरम जी की कौन कौन सी फिल्में बेहद पसंद हैं?
चुपके चुपके. वो फिल्म मेरे पापा की भी बहुत पसंदीदी फिल्म है. मुझे याद है बचपन में कितनी बार वो फिल्म देखी है. ड्राइवर के कपड़े में भी धरम जी कितने हैंडसम लग रहे थे. इन तीनों एक्टर्स की फिल्म दिल्लगी भी मुझे बहुत पसंद है.
सनी देओल से कैसे बातचीत शुरू हुई?
वो चुपचाप रहते हैं, लेकिन मैंने बातचीत शुरू की. गदर के बारे में पूछा, उसके बाद ढाई किलो के हाथ के डायलॉग के बारे में पूछा, मुझे उनसे थोड़ा डर भी लगता है. उन्हें खाना बहुत पसंद है, हमारी खाने पर बॉन्डिंग भी हुई.
फिल्म के लिए हाँ क्यों कहा?
फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी है. ऑडिशन भी दिया, डॉक्टर का रोल है. मैंने कहानी भी पढ़ी और मैंने हाँ कह दिया.
फिल्म के लिए मुश्किल क्या था?
मेरे लिए गुजराती बोलना बड़ा काम था. उस लहजे को पकड़ने में टाइम लगा. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने बहुत मदद की. मुझे सभी लोगों का साथ मिला. गुजराती में मैंने 3 बार डब किया.
हर तरह का काम करना चाहेंगी?
नहीं. ऐसा कुछ नहीं है, किरदार के लिए जरूरी है तो करना पड़ेगा. सबकुछ उस इमोशन के हिसाब से होता है. सबके अलग अलग रिजर्वेशन हैं. लेकिन मैं काम के लिए जरूरी सीन जरूर करूंगी.
कोई किरदार जो प्ले करना चाहेंगी ?
एक हसीना थी फिल्म में उर्मिला मांतोडकर का काम जबरदस्त था, वैसा किरदार और पीरियड फिल्में भी करना चाहूंगी.
कारवां कैसे हुई?
बिजॉय नाम्बियार और मैं एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और उन्होंने मेरा नाम सजेस्ट करके मुझे सरप्राईज किया, और फिर मैंने कैमियो किया.
क्या आप कुलभूषण खरबंदा के रिश्ते में हैं ?
नहीं, मैं उनसे रिलेटेड तो नहीं हूँ, लेकिन उनकी वजह से मुझे बहुत प्रोमोशन मिला है.
इंडस्ट्री में कौन है आपका गुरु?
मैं इसका क्रेडिट खुद को देना चाहूंगी. जिस तरह से एक-एक करके मैं काम की तलाश में गई हूं और संघर्ष किया है.
सेट पर कौन कैसा था?
सनी सर शांत थे. धरम सर उनसे ज्यादा शांत थे और सबसे ज्यादा शांत बॉबी सर थे.
हाउसफुल 4 के बारे में बताएं-
मुझे साजिद सर के साथ-साथ फराह खान मैम के साथ काम करना अच्छा लगा. फिल्म में बॉबी देओल के अपोजिट हूँ.