'यमला पगला दीवाना' फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है और फिल्म की शूटिंग भी लगभग खत्म हो चुकी है. 'यमला पगला दीवाना : फिर से' का पहला लुक धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आपसे जुड़े हसीन ख्वाबों का मेरा, सिलसिला ये.. यू ही चलता रहे! यू ही चलता रहे! पूरे होने के करीब 'यमला पगला दीवाना : फिर से' के सेट पर.
डायरेक्टर को हेमा में नहीं नजर आई थी स्टार अपील, ऐसे बनीं ड्रीम गर्ल
Aapse jude haseen khwaabon ka mere, silsila ye... yun-hi chalta rahe! Yun-hi chalta rahe!!
Nearing completion... on set #ypdphirse pic.twitter.com/sPrt4bdrqE
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 1, 2018
फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंदा मुख्य किरदार में नजर आएंगे. धर्मेंद्र और दोनों बेटों की इस फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था. धर्मेद्र ने कहा कि 'यमला पगला दीवाना 3' बेहतरीन फिल्म होगी.
वायरल हो रही है धरम पाजी की ये फोटो, कौन है उनके साथ?
बता दें कि इस फिल्म के दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं. 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाया था.