scorecardresearch
 

फिर से लौटे 'यमला पगला दीवाना', धर्मेंद्र ने शेयर किया FIRST LOOK

'यमला पगला दीवाना' फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है और फिल्म की शूटिंग भी लगभग खत्म हो चुकी है.  'यमला पगला दीवाना : फिर से' का पहला लुक धर्मेंद्र ने शेयर किया है...

Advertisement
X
यमला, पगला, दीवाना फिल्म का सीन
यमला, पगला, दीवाना फिल्म का सीन

Advertisement

'यमला पगला दीवाना' फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है और फिल्म की शूटिंग भी लगभग खत्म हो चुकी है. 'यमला पगला दीवाना : फिर से' का पहला लुक धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आपसे जुड़े हसीन ख्वाबों का मेरा, सिलसिला ये.. यू ही चलता रहे! यू ही चलता रहे! पूरे होने के करीब 'यमला पगला दीवाना : फिर से' के सेट पर.

डायरेक्टर को हेमा में नहीं नजर आई थी स्टार अपील, ऐसे बनीं ड्रीम गर्ल

फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंदा मुख्य किरदार में नजर आएंगे. धर्मेंद्र और दोनों बेटों की इस फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था. धर्मेद्र ने कहा कि 'यमला पगला दीवाना 3' बेहतरीन फिल्म होगी.

Advertisement

वायरल हो रही है धरम पाजी की ये फोटो, कौन है उनके साथ?

बता दें कि इस फिल्म के दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं. 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाया था.

Advertisement
Advertisement