मुंबई के एक चैरिटी इवेंट में याना गुप्ता ने एक बेहद ही छोटी ड्रेस पहन कर पहुंची. लेकिन वो अपनी ब्लैक ड्रेस के अंदर अंडरवियर पहनना भूल गईं.
वहां मौजूद पत्रकारों ने याना के बिना पैंटी वाली फोटो भी खींच ली.
इस घटना के बाद बॉलीवुड में चर्चा चल पड़ी कि याना ने यह काम इसलिए किया ताकि उनकी चर्चा हो और उन्हें कुछ फिल्में मिले. हालांकि याना इस तरह की बातों का खंडन करती हैं.
याना के मुताबिक वे एक डांस रियलिटी शो की रिहर्सल कर रही थी और डांस करने में तकलीफ महसूस होने की वजह से उन्होंने अपनी पैंटी उतार दी थी.
डांस रिहर्सल के दौरान ही उनका इवेंट में जाने का समय हो गया और वो बिना पैंटी पहने ही उस कार्यक्रम में पहुंच गईं.
अगले दिन याना गुप्ता की बिना पैंटी वाली तस्वीर अखबारों में छपी तो उनसे पूछने वालों की भीड़ लग गई. जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है.
याना तो शान से कहने लगी कि वो 'नो-पैंटी' गर्ल हैं. इतना ही नहीं याना ने बिना पैंटी पहने छपी अपनी तस्वीरों को भुनाने की कोशिशें शुरु कर दी हैं.
याना ने एक अखबार को दिए इंट्रव्यू में याना ने कहा है कि बेहतर होगा वो किसी अंडरवियर कंपनी का विज्ञापन करें.
याना कहती है कि पहले उसे सिर्फ आइटम गर्ल के रूप में जाना जाता था अब लोग उसे नो पैंटी गर्ल के रूप में जानने लगेंगे.
याना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब मुझे किसी अंडरवियर कंपनी के लिए विज्ञापन करना चाहिए और मेरे विज्ञापन की टैगलाइन होन चाहिए की देखों अब मैंने अंडरवियर पहन ली है.
याना पैंटी न पहनने के बारे में सफाई देते हुए कहती है, ‘पिछले कुछ हफ्तों से मैं एक डांस शो के लिए प्रैक्टिस कर रही हूं. जहां डांस करते वक्त मैं कई बार अपनी पैंटी से परेशान हो जाती हूं. वो मेरे पिछले भाग में फंसकर मुझे परेशान करती है.’ {mospagebreak}
याना कहती है कि डांस करते वक्त कैमरा उन्हें शूट कर रहा होता है. ऐसे में बार-बार कैमरा के सामने पैंटी ठीक करना सही नहीं लगता. इसलिए मैंने सोचा कि बेहतर तरीका यही होगा की मैं पैंटी ही न पहनूं.
याना बताती हैं कि जिस दिन की तस्वीरें हैं उस दिन प्रैक्टिस के बाद उन्हें घर जाने का वक्त नहीं मिला और वो सीधे चैरिटी इवेंट में चली गईं.
याना ने कहा, ‘मुझे पता था कि मैंने पैंटी नहीं पहनी है इसिलए मैं कुछ कदमों के बाद बार-बार अपनी ड्रेस नीचे कर रही थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसा हो जाएगा. मुझे यह भी नहीं पता था कि क्या दिख रहा है.’
याना ने कहा, ‘मैं तो सिर्फ तस्वीरों को देखने के बाद ही जान सकी की क्या दिख रहा था. क्या अब मैं रोने लगूं?’
फिल्म ‘दम’ के ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ आइटम गीत से याना गुप्ता रातों रात लोकप्रियता के सातवें आसमान पर विराजमान हो गई थीं. फिल्म ‘दम’ के बाद कई पत्र-पत्रिकाओं और रैंप पर अपना जलवा बिखेरने के बाद वह अचानक सीन से गायब हो गईं.
अब याना छोटे परदे के जरिए फिर से सिने जगत में वापसी करने जा रही हैं. सोनी पर प्रसारित ‘झलक दिखला जा’ के चौथे सीजन में अन्य प्रतिभागियों से याना मुकाबला करती नजर आएंगी.
याना शो के फाइनल तक पहुंचे या नहीं ये तो बाद की बात है पर ये तो तय है कि याना जैसी हॉट आइटम गर्ल के आ जाने से छोटा परदा भी गर्म होने वाला है.
वैसे याना को छोटे पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हो रहे होंगे, लेकिन उन्हें अभी इंतजार करना होगा. हालांकि याना कह चुकी हैं कि किसी शो कि शोभा बढ़ाने के लिए काम नहीं करूंगी. लेकिन देखने वाली बात तो यह होगी कि याना झलक दिखला जा का शोभा बढ़ाती हैं या कुछ दमदार कर दिखाती हैं.
वैसे याना का यह ‘पैंटी’ प्रकरण एक स्टंट शो भी माना जा सकता है खुद को वापस लाइमलाइट में लाने का. हो सकता है याना यह सोच बैठी हैं कि इस तरह के स्टंट के जरिये भूली जा चुकी याना को फिर से याद दिलाने का बेहतर तरीका यही है.