बॉलीवुड में करण जौहर को सफल फिल्म निर्माता माना जाता है. फिल्म की कहानी जैसी भी हो, लेकिन करण उसे अपने हुनर से हिट बनाना जानते हैं. करण जौहर ने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो जैसी फिल्मों से खुद को साबित भी किया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि करण जौहर फिल्म मेकिंग में यश चोपड़ा को हमेशा खुद से अलग मानते हैं. आज यश चोपड़ा का 87वां जन्मदिन है तो करण ने उनके साथ अपना एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है.
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है. वीडियो में करण, यश चोपड़ा से उनकी फिल्म लम्हे के बारे में पूछ रहे हैं. 1991 में रिलीज हुई फिल्म लम्हे में लीड रोल में अनिल कपूर और श्रीदेवी थे. करण जौहर ने कई सार्वजनिक मंचों से भी कहा है कि उन्होंने फिल्म मेकिंग के तमाम पहलू यश चोपड़ा से सीखे हैं.
करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''यश अंकल का आज जन्मदिन है. वह हमेशा मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहेंगे. सिनेमा और निजी जिंदगी में पिता समान उनकी जैसी शख्सियत होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनसे बातचीत का एक हिस्सा कई साल पहले जब मैं उनके साथ था. मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म लम्हे.''
Yash uncles birthday today! He will always remain my hugest inspiration and am honoured to have been fathered by him in cinema and in life...sharing an in conversation I had with him many years ago about my all time favourite film LAMHE https://t.co/USdUjRwMqz
— Karan Johar (@karanjohar) September 27, 2019
वीडियो में यश चोपड़ा बता रहे हैं कि उनके दिमाग में लम्हे का आइडिया कैसे आया था. उन्होंने बताया कि लम्हे बनाने का आइडिया फिल्म चांदनी (1989) से भी पहले आया था. मैंने 1990 में लम्हे की शुरुआत की थी, लेकिन इसका आइडिया मेरे दिमाग में 1981 में आया था. मैं तब सिलसिला की शूटिंग कर रहा था, तब मेरे दिमाग में ये आइडिया आया था.
यश चोपड़ा की फिल्म कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, लम्हे और वीर-जारा जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड में एक अलग ही छाप छोड़ी है. यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म जब तक है जान थी. 2012 में यह फिल्म यश चोपड़ा के निधन के बाद रिलीज हुई थी.