scorecardresearch
 

यश जौहर के इस हुनर से इंप्रेस थीं मधुबाला, ऐसे शुरू हुआ था फिल्मी करियर

यश जोहर का जन्म 6 सितंबर 1929 को लाहौर में हुआ था. वे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में  सफल निर्माता के रूप में जाने जाते हैं. 

Advertisement
X
यश जौहर
यश जौहर

Advertisement

यश जोहर का जन्म 6 सितंबर 1929 को लाहौर में हुआ था. वे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में  सफल निर्माता के रूप में जाने जाते हैं. साथ ही वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक हैं. यश जौहर ने कई सारी फिल्मों का निर्माण किया. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले जो सबसे पहली बनी थी उसका नाम था दोस्ताना. 26 जून, 2004 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया था, यश जी की डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.

यश जौहर ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने से पहले कई अन्य निर्माताओं के बैनर तले काम किया था. सबसे पहले वो सुनील दत्त के साथ जुड़े फिर देव आनंद की नवकेतन फिल्म्स के साथ. खुद के प्रोडक्शन हाउस में उनकी पहली फिल्म दोस्ताना थी. ये फिल्म बनाने के लिए यश जौहर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था, उस दौरान फिल्म की कास्ट में शामिल कलाकारों ने उनकी मदद की थी. फिल्म समीक्षा पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement

मधुबाला के साथ यश जोहार का एक किस्सा काफी मशहूर था. दरअसल मुगल - ए - आजम की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान यश जोहर फोटोग्राफी कर रहे थे. उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस मधुबाला की भी तस्वीरें खींची. मधुबाला के बारे में माना जाता था कि वे जल्दी किसी भी फोटोग्राफर्स को तस्वीरें नहीं लेने देती थीं. मगर वे यश जी की इस स्किल से इतना इंप्रेस हुईं कि उन्होंने ना सिर्फ अपनी तस्वीरें खिंचवाई बल्कि उनके साथ वक़्त भी बिताया. तभी से दोनों की अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी.

यश की इच्छा थी कि उनके बेटे करण जोहर एक्टिंग करें. मगर करण का मन फिल्में बनाने की तरफ ज्यादा था. यश काफी धार्मिक प्रवृति के थे, इसलिए उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम धर्मा प्रोडक्शन रखा.

Advertisement
Advertisement