अमिताभ बच्चन और आमिर खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. यशराज फिल्म्स 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' बनाने जा रहा है जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभ और आमिर साथ में दिखाई देंगे.
फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करेंगे. फिल्म की हीरोइन अभी तय नहीं हुई है. यह फिल्म साल 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी.
आमिर खान ने अपने ट्विटर पर यह ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका मुझे इंतजार था. मैं अपने आइकन के साथ काम करूंगा. मैंने सारी जिंदगी उनके काम को सराहा है और मैं बहुत उत्साहित हूं.'
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 7, 2016
आपको बता दें कि यह फिल्म मेडो टेलर की बेस्ट सेलिंग नॉवल 'कन्फेशन ऑफ अ ठग' पर आधारित है. पहले इस फिल्म का टाइटल केवल 'ठग' था. बिग बी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'पिंक' के प्रमोशन में बिजी हैं वहीं आमिर खान अपनी स्पोर्टस ड्रामा फिल्म 'दंगल' में बिजी हैं.