scorecardresearch
 

यश-रूही ने उड़ाया करण के फैशन सेंस का मजाक, ये था रणवीर-अनुष्का-अर्जुन का रिएक्शन

वीडियो में करण रूही से पूछते हैं कि रूही डाडा बहुत अपसेट हैं. यश कह रहे हैं कि मुझे सिंपल कपड़े पहनने चाहिए. तुम्हें क्या लगता है?

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

कभी चटक लाल रंग की जैकेट तो कभी हाई हील्स वाले जूते, करण जौहर अपने फैशन सेंस के चलते कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. हालांकि इस बार मामला थोड़ा अलग था, क्योंकि करण के बच्चे यश और रूही ने ही कपड़ों के चुनाव को लेकर अपने पापा करण जौहर की क्लास लगा दी. ये वीडियो खुद करण जौहर ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े फिल्ममेकर के बच्चों का ये वीडियो सेलेब्स को इतना पसंद आया कि धड़ाधड़ रिएक्शन आने लगे.

करण जौहर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरे फैशन सेंस की धज्जियां उड़ाया जाना जारी है. इस बार मेरे परिवार ने इसे अंजाम दिया है. गुच्ची को मैं पहले से ही सॉरी बोलता हूं. वीडियो को देखने के बाद रणवीर सिंह ने कमेंट बॉक्स में चौंकने वाले कई इमोजी बनाए और लिखा- गुच्ची नहीं पहनना है?!?!?! अनुष्का शर्मा ने भी करण जौहर के वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने हंसने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा- उन्हें पोस्ट करते रहो. अर्जुन कपूर ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Well the assault on my fashion continues! It’s now a family intervention! My apologies in advance to the very sharp @gucci ( no idea where that came from) #lockdownwiththejohars

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

अर्जुन कपूर ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा- हीरू ने हमारे विचारों को भोजन दे दिया है. बता दें कि वीडियो में करण रूही से पूछते हैं कि रूही डाडा बहुत अपसेट हैं. यश कह रहे हैं कि मुझे सिंपल कपड़े पहनने चाहिए. तुम्हें क्या लगता है? इस सवाल पर रूही और यश कहते हैं कि गूची तो बिलकुल भी नहीं. वो बहुत शार्प होते हैं. वीडियो ज्यादा मजेदार तब हो जाता है जब करण जौहर की मां हीरू जौहर भी बच्चों को जॉइन कर लेती हैं. करण की मां भी उन्हें सलाह देती हैं कि उन्हें फैशन सेंस में सुधार करने की जरूरत है.

लॉकडाउन में लाइव चैट करेंगी सनी, वीडियो से फैन्स को दिया किस

15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर

बच्चों के साथ वक्त बिता रहे करण

करण जौहर को इस लॉकडाउन में बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिल गया है. वह यश और रूही के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. करण जौहर ने अब तक कई वीडियो यश और रूही के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिए हैं. फैन्स इन वीडियोज को काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement