scorecardresearch
 

बेवकूफियां का पहला पोस्टर रिलीज, सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना लीड रोल में

बॉलीवुड की आयशा, हमारे लखन भइया यानी अनिल कपूर की स्टाइलिश बेटी सोनम कपूर अब नजर आएंगी ‘विकी डोनर’ से मशहूर हुए दिल्ली-चंडीगढ़ के मुंडे आयुष्मान खुराना के साथ. ये दोनों साथ आ रहे हैं फिल्म ‘बेवकूफियां’ में. इसे यशराज बैनर प्रॉड्यूस कर रहा है. मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया.

Advertisement
X
बेवकूफियां में सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना और ऋषि कपूर
बेवकूफियां में सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना और ऋषि कपूर

बॉलीवुड की आयशा, हमारे लखन भइया यानी अनिल कपूर की स्टाइलिश बेटी सोनम कपूर अब नजर आएंगी ‘विकी डोनर’ से मशहूर हुए दिल्ली-चंडीगढ़ के मुंडे आयुष्मान खुराना के साथ. ये दोनों साथ आ रहे हैं फिल्म ‘बेवकूफियां’ में. इसे यशराज बैनर प्रॉड्यूस कर रहा है. मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया.

Advertisement

फिल्म में ऋषि कपूर सोनम के पिता के अहम रोल में हैं. ये फिल्म रोमैंटिक कॉमेडी जॉनर की है. इसकी रिलीज डेट 14 मार्च है. फिल्म का पहला ट्रेलर 10 फरवरी तक रिलीज कर दिया जाएगा.

बेवकूफियां को लिखा है दो दूनी चार और इशकजादे जैसी हटकर फिल्में बनाने वाले हबीब फैजल ने. फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं नूपुर अस्थाना.इससे पहले उन्होंने ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ जैसी फिल्म बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

Advertisement
Advertisement