टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की किसी और से शादी के बाद अब नायरा पर एक और पहाड़ टूटने वाला है. जन्माष्टमी के मौके पर कार्तिक अपने और नायरा के बेटे कायरव को अपने घर लेकर जाएगा. अब शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक से अलग हो चुकीं नायरा बेटे कायरव को वापस अपने घर लाने में कामयाब हो पाएंगी.
लगातार ट्विस्ट्स की वजह से शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी रेट में नंबर वन पर है. 26 अगस्त को दिखाए जाने वाले शो के प्रोमो में फिलहाल, कायरव को दादी और पापा के पास कृष्ण बनकर बैठे देखा जा सकता है. प्रोमो में कार्तिक अपने बेटे को घर लेकर आते हैं. बाद में नायरा बेटे को लेने वापस कार्तिक के घर जाती हैं और कार्तिक पर चिल्लाती हैं. पूरी कहानी क्या है यह तो सोमवार को ही पता चलेगा.
वहीं शो में कार्तिक की वेदिका के साथ दूसरी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी. कार्तिक और नायरा के बीच होने वाली टकराव लोगों के लिए मनोरंजक साबित हो रहा है. खैर, दोनों के अलग होने से उनका बेटे कायरव तो खुश नहीं है, लेकिन क्या कायरव की दादी और कार्तिक की मां यानी सुहासिनी नायरा को वापस अपने घर में आने देंगी.
View this post on Instagram
शो में कार्तिक का रोल प्ले कर रहे मोहसिन खान और नायरा का रोल प्ले कर रही शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. पिछले दिनों दोनों के रीयूनियन ट्रैक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो टीआरपी में भी नंबर वन पर बना हुआ है.