scorecardresearch
 

ये रिश्ता में ट्विस्ट, कार्तिक-नायरा की नजदीकियां देख वेदिका करेगी सुसाइड!

टीवी का सबसे बड़ा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते दस सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो में इन दिनों इमोशनल हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. नायरा के गोयनका परिवार में एंट्री करने के बाद से ही शो में कार्तिक और वेदिका संग उनका लव ट्राइएंगल देखना ऑडियंस के लिए काफी दिलचस्प है.

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है

Advertisement

टीवी का सबसे बड़ा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते दस सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो में इन दिनों इमोशनल हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. नायरा के गोयनका परिवार में एंट्री करने के बाद से ही शो में कार्तिक और वेदिका संग उनका लव ट्राइएंगल देखना ऑडियंस के लिए काफी दिलचस्प है.

वहीं इन दिनों शो में चल रहे ट्रैक में नायरा और वेदिका का झगड़ा दिखाया जा रहा है. वेदिका का मानना है कि कार्तिक के करीब आने के लिए नायरा अपने बेटे कायरव का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि नायरा वेदिका को समझाने की काफी कोशिश करती है, लेकिन वेदिका नायरा की किसी भी बात को मानती नहीं है. इसके बाद नायरा सबकुछ भूलकर गोयनका परिवार में रहने लगती है.

नायरा के गोयनका परिवार में रहने से वेदिका कितनी दुखी है ये तो सभी देख चुके हैं. वहीं IWMBUZZ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता शो के कमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक संग नायरा की बढ़ती नजदीकियों को देखकर वेदिका इतना गुस्सा हो जाएगी कि वो सुसाइड करने की कोशिश करेगी. लेकिन जैसे ही वेदिका सुसाइड करने का ट्राई करती है, वैसे ही नायरा वहां पहुंच जाती है और उसे बचा लेती है.   

Advertisement

View this post on Instagram

Vedika From today's episode 20th September 2019) #yehrishtakyakehlatahai #vedika #PankhuriAwasthy @pankhuri313

A post shared by 💕💞FARIDA💞💕 (@rodefarida) on

ये रिश्ता शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक कायरव की कस्टडी के लिए केस फाइल करेगा. कार्तिक इस केस के लिए सबसे बेस्ट लॉयर हायर करेगा. शो में पायल नायर कार्तिक का केस लड़ेंगी, जबकि नायरा अपना केस खुद ही लड़ेगी.

ये रिश्ता शो की बात करें तो ये टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है. शो ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. इस खास उपलब्धि का जश्न शो की पूरी टीम जमकर मना रही है.

Advertisement
Advertisement